Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा ने अपने नाम की ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी, पहले रनरअप बने विवियन

0
10

Bigg Boss 18: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का एक और सीजन खत्म हो चुका है. सीजन 18 को उसका विनर मिल चुका है. शो की ट्रॉफी टीवी स्टार करणवीर मेहरा ने जीती. उन्होंने शो के टॉप फाइनलिस्ट विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दरंग और रजत दलाल को पछाड़ कर ये जीत अपने नाम की. हालांकि, यहां तक पहुंच पाना उनके लिए आसान नहीं था.

बिग बॉस 18 को लेकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इस सीजन में दर्शकों को खूब मलासा और तगड़ा देखने को मिला, जिससे उनको भरपूर मनोरंजन हुआ. हाल ही में शो में जीत हासिल करने के बाद करणवीर मेहरा मीडिया से बात करते हुए अपनी जीत की खुशी जाहिर की और साथ ही उन्होंने अपने को-कंटेस्टेंट विवियन डीसेना को लेकर भी बात की, जिनके साथ बिग बॉस के घर में उनके कई विवाद हुए. दोनों के बीच खूब झड़प देखने को मिली.

करणवीर मेहरा ने अपनी जीत के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं. मेरा लक्ष्य यही था और ये हुआ. जब दो लोग ट्रॉफी के लिए लड़ते हैं तो खटास तो होगी ही लेकिन वो (विवियन डीसेना) दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं, एक पारिवारिक इंसान हैं इसलिए उनसे प्यार भी था. आप (फैंस) सभी के प्यार के लिए धन्यवाद, इसकी वजह से मैं यहां ट्रॉफी के साथ खड़ा हूं’. साथ ही उन्होंने बताया कि शो के अंदर उन्हें ये एहसास हुआ कि वो एक इमोशनल इंसान हैं.

उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने लिए ये पता चला की मैं एक इमोशनल इंसान हूं. रो पड़ता हूं छोटी-छोटी बात के लिए. पहले ये मुझे अच्छा नहीं लगता था, लेकिन अब लगता है कि चलो ये भी एक अच्छी चीज है’. साथ ही उन्होंने अपने पास्ट के बारे में बात करते हुए कहा, ‘नहीं मेरे को इफेक्ट नहीं करता है. लेकिन जो लोग इससे जुड़े हैं उनको करता है तो उसके बारे में सोच कर मुझे थोड़ा बुरा लगता है. मैं तो ढीठ आदमी हूं मुझे फर्क नहीं पड़ता’.

BIG BREAKING: सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार, मुंबई पुलिस को सौंपने की तैयारी…

इसके अलावा बिग बॉस 18 फाइनलिस्ट रजत दलाल ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘सपोर्ट के लिए आप सभी का (फैंस) बहुत-बहुत शुक्रिया. हमेशा आपका आभारी रहूंगा. उम्मीद करूंगा मेरे हाथ से कोई ऐसी चीज न हो जिससे आपको ठेस पहुंचे या सिर झुके…’.