Site icon News Today Chhattisgarh

Bigg Boss 18: ‘शुक्रवार का वार’ होस्ट करेंगी एकता कपूर, विवियन-रजत को जमकर सुनाई खरी-खोटी, बोलीं- ‘काम का घमंड..’

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ का हालिया एपिसोड ‘शुक्रवार का वार’ इस बार काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस एपिसोड को सलमान खान नहीं बल्कि एकता कपूर होस्ट करने वाली हैं. इस हफ्ते के आखिर में फैंस शो में सलमान खान को नहीं देख पाएंगे, क्योंकि उनकी जगह एकता कपूर और रोहित शेट्टी शो मिलकर संभालेंगे. एकता कपूर इस मौके पर अपने नए प्रोजेक्ट ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का प्रमोशन भी करेंगी. अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली एकता कई कंटेस्टेंट्स की क्लास भी लगाने वाली हैं.

हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एकता कपूर, विवियन डीसेना, रजत दलाल और चाहत पांडे के कामों पर खास ध्यान देते हुए उन्हें घर के अंदर बुलाती हैं. एकता विवियन से बात शुरू करती हैं और उन्हें वो समय याद दिलाती हैं जब उन्होंने एक्टर को टीवी पर लॉन्च किया था. एकता, विवियन के घमंड पर बात करते हुए कहती हैं, ‘अगर आपने 10 साल काम किया, तो क्या? क्या सब आपको सिर पर चढ़ा लें?’. विवियन अपना बचाव करते हुए घमंड से इनकार करते हैं.

लेकिन एकता पूछती हैं, ‘फिर ये काम का घमंड आप किसे दिखा रहे हैं? फिर आप 8 साल बाद क्यों आए बिग बॉस में’. एकता कपूर का गुस्सा यहां खत्म नहीं होता. इसके बाद वे रजत दलाल की ओर ध्यान देती हैं खींचती और अविनाश मिश्रा पर दबाव बनाने के लिए उनको काफी सुनाती हैं. इतना ही नहीं, एकता, रजत की हरकतों को बदमाशी बताते हुए उन्हें खूब फटकार लगाती हैं और कहती है, ‘अविनाश छोटा है. उसके सामने खड़े होकर खुद को महान समझना सही ठीक नहीं है’. साथ ही एकता ने रजत को चेतावनी भी दी.

एकता ने रजत के बिहेवियर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘अगर आज आपने मेरे पिता का नाम भी लिया होता, मैं घर के अंदर आती आपको समझाने और सिखाने कि क्या मतलब होता है उसका’. भले ही सलमान खान इस हफ्ते शो में नजर नहीं आने वाले, लेकिन फिर भी इस प्रोमो के सामने आने के बाद फैंस इस एपिसोड के टेलीकास्ट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साथ ही इस प्रोमो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एकता कपूर घर में सभी कंटेस्टेंट्स को अनुशासन में लाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

स्काई डाइविंग सिखाने वाले शख्स की दर्दनाक मौत, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक वीडियो

Exit mobile version