कलर्स टीवी का सबसे धमाकेदार शो बिग बॉस 14 की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ‘बिग बॉस’ के सिर पर मालिश करती आईं नजर, फनी वीडियो हो रहा वायरल 

0
9

मुंबई /कलर्स टीवी का सबसे धमाकेदार शो बिग बॉस 14 का फिनाले चंद दिनों में है और इस सीजन के टॉप 5 कंटेस्टेंट फैन्स को एंटरटेन करने में लगे हुए हैं |  इसमें भला ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत कैसे पीछे रह सकती हैं |  हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे बिग बॉस के स्टेच्यू पर तेल की मालिश करती नजर आ रही हैं |  साथ ही वे बिग बॉस की प्रतिमा से बातें करती भी दिखाई दे रही हैं | राखी के इस फनी वीडियो को कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जो कि फरेन्स खुशनुमा दे रहे हैं।

दरसअल, राखी सावंत गार्डन एरिया में हाथ में तेल लेकर जाता है औज़ है वहाँ एक पुतले को बिग बॉस कहकर बुलाती हैं और फिर कहती हैं बिग बॉस आपको सन में क्यों सोए हैं। आओ मैं तुम्हें तेल डाल दूं। यह आपका फेवरेट तेल है। फिर कहती हैं बिग बॉस आपकी टकले पर बहुत तेल लगेगा, आपका टकला बहुत बड़ा है। देखो कितना बड़ा टकला है तुम्हारा। बाल कहां गायब हो गए हैं बिग बॉस। राखी आगे कहती हैं बिग बॉस आपको अभी तक 100 सीजन पूरे करने है अभी तो सिर्फ 14 सीजन ही हुए हैं। और आपका बाल गायब हो गया। बिग बॉस मैं आपका नसे खोल रहा हूँ। आंख बंद करो और बादल देखो। तेल का घोल। आगे राखी बिग बॉस के नाक में भी तेल डाल देती हैं। फिर कहती हैं बिग बॉस मसाज किया आपको मजा आ रहा है।

ये भी पढ़े : भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार  मोनालिसा ने ‘कुली नंबर 1’ के गाने ‘मम्मी कसम’ पर किया जबरदस्त डांस, धांसू अंदाज को देख फैंस बोले- वरुण सारा फेल, देखे वीडियों 

इसमें कोई दोराय नहीं है कि राखी सावंत शो की दमदार कंटेस्टेंट हैं और लोगों को एंटरटेन करने का उनका यूनिक तरीका है |  बिग बॉस फिनाले में जो टॉप 5 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं उसमें राखी सावंत, अली गोनी, राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली शामिल हैं |  दर्शक बेसब्री से परिणाम का इंतेजार कर रहे हैं |  अब देखना ये होगा कि सीजन 14 में दर्शकों ने किसे खिताब का हकदार समझा है | बता दें कि राखी सावंत के इस वीडियो को लेकर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं, साथ ही उनकी जमकर तलाश भी कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है, जब राखीवंत अपने अंजज से लोगों का यूं मनोरंजन करते हैं। इससे पहले राखीवंत का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह भगवान से बात करते हुए उन्हें मेल लिखती हैं।