दारू के एक पैग के लिए बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट देवोलीना तरस रही है, सोशल मीडिया में रोते हुए वीडियो वायरल, कहा-‘थोड़ी सी दारू चाहिए’, पुलिस की सख़्ती के चलते सहायता करने वालो के थमे कदम, देखे वीडियो 

0
19

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / लॉक डाउन के इस दौर में फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों को एक पैग शराब के लिए भी दो-चार होना पड़ रहा है | घर में स्टॉक ख़त्म होने के बाद उन्हें बाहर हाथ फ़ैलाने की नौबत आ गई है | कुछ दिन पहले तक उन्होंने जैसे तैसे शराब का इंतजाम कर लिया | लेकिन अब पिलाने के लिए कोई सामने नहीं आ रहा है | कई अन्य सितारों की तरह ही बिग बॉस 13 फेम देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गई हैं। उनके एक वायरल वीडियो को कोई संजीदगी से ले रहा है तो कोई मनोरंजन के लिए देख रहा है | 

https://www.instagram.com/p/B-3mNGTpSqd/?utm_source=ig_web_copy_link

शराब की मांग को लेकर वो अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरों के साथ ही साथ अपने वीडियोज भी साझा कर रही है। देवोलीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो रोते हुए कह रही हैं कि मुझे थोड़ी सी दारू चाहिए। हालांकि देवोलीना भट्टाचार्जी का ये वीडियो काफी फनी है। वीडियो में देवोलीना एक बच्चे की आवाज को डब करते हुए रोने की एक्टिंग कर रही हैं। वीडियो में एक शख्स पूछता हुआ सुनाई देता है कि आपको क्या चाहिए, इस पर देवोलीना एक्टिंग करते हुए कहती हैं कि थोड़ी सी दारू चाहिए और रोने लगती हैं।

https://www.instagram.com/p/B-zbxEWpwqp/?utm_source=ig_web_copy_link

इस वीडियो के कैप्शन में देवोलीना ने लिखा- ‘थोड़ी सी दारू चाहिए।’ इसके साथ ही उन्होंने कुछ इमोजीस का भी इस्तेमाल किया है। इस वीडियो को करीब डेढ़ लाख लोग देख चुके हैं, वहीं करीब 1500 लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर चुके हैं। फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

याद दिला दें कि देवोलीना को हाल ही में सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के रिलीज हुए एक नए गाने पर कमेंट करते हुए लिखा था कि वीडियो में सिद्धार्थ और शहनाज के बीच कोई तालमेल नहीं है। इसके बाद शहनाज और सिद्धार्थ के प्रशंसकों ने देवोलीना को जली कटी सुनाना शुरू कर दीं।

ये भी पढ़े : शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा की लव स्टोरी ऐसी थी, ‘देसी गर्ल’ इस घटना के बाद करने लगी थीं शाहिद को इग्नोर

एक ट्रोलर ने तो एक ऑडियो क्लिप पोस्ट करके देवोलीना और उनकी मां को गंदी-गंदी गालियां दीं। जिसके बाद देवोलीना ने उस ट्रोलर के खिलाफ साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई थी । वैसे फिल्म इंडस्ट्री में पीने पिलाने का चलन आम है | लेकिन लॉक डाउन ने इस पर रोक लगा दिया है | कई फैन्स अपने पसंदीदा कलाकार को दारू की बोतल गिफ्ट करना चाहते है | लेकिन सड़को पर पुलिस की सख्ती ने उनके कदमो पर ब्रेक लगा दिया है |