
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है। काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर की टीम ने एक टारगेट किलिंग साजिश को विफल करते हुए गैंग से जुड़े शूटर हिमांशु सूद को गिरफ्तार किया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस गिरफ्तारी की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि आरोपी फगवाड़ा (कपूरथला) का रहने वाला है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हिमांशु दुबई में सक्रिय नामित शर्मा के निर्देशों पर काम कर रहा था, जो कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है। हाल ही में हिमांशु ने अपने साथियों संग हरिद्वार में एक होटल व्यवसायी पर फायरिंग की थी। इसके अलावा उसे मध्य प्रदेश और कपूरथला में दो और टारगेट्स को खत्म करने का काम सौंपा गया था।
पुलिस ने सटीक खुफिया सूचना और तकनीकी निगरानी के जरिए समय रहते इस साजिश को नाकाम कर दिया। गिरफ्तारी के वक्त हिमांशु के पास से दो पिस्तौल और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जिनमें .30 बोर की पीएक्स3 पिस्टल और .32 बोर की एक अन्य पिस्टल शामिल हैं।
इस मामले में एसएसओसी अमृतसर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों और इस नेटवर्क की फॉरवर्ड व बैकवर्ड लिंक की जांच में जुट गई है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा, “हमारी टीम की सतर्कता के कारण एक बड़ी वारदात टल गई। पंजाब पुलिस संगठित अपराध और लॉरेंस बिश्नोई जैसे अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।”