रिपोर्टर_एलंगा राव
बीजापुर / दक्षिण बस्तर में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् बीते दिनों थाना बीजापुर एवं केरिपु 85वी बटालियन का सयुंक्त बल सावनार, कोरचोली की ओर निकला था । अभियान के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के अधार पर सावनार से मद्देड़ एरिया कमेटी के ए0सी0एम0 कोरसा दसरू उर्फ सुरेश निवासी सावनार थाना गंगालूर को पकड़ने में सफलता अर्जित की गई । पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, लूट, आगजनी साहित आर्म्स एक्ट, लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम सहित कुल 24 अपराध पंजीबद्ध है ।

इसके अलावा जिले के थानों में इसके विरूद्ध कुल 17 स्थाई वारंट लंबित पाये गये । पकड़ा गया माओवादी मद्देड़ एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य है जो वर्ष 2006 से लगातार संगठन में सक्रिय है । छ0ग0 शासन की ईनाम नीति के तहत् गिरफ्तार माओवादी के विरूद्ध 5.00 लाख का ईनाम घोषित है । पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।

ये भी पढ़े :स्कूली बच्चे अब कहने लगे घर चले हम, कोरोना के बढ़ते मामलों ने परिजनों को हैरत में डाला, हरियाणा में फिर स्कूल बंद, मध्यप्रदेश में कई जिलों में नाईट कर्फ्यू जैसे हालात, राजस्थान में धारा 144 लगाकर आम लोगों की आवाजाही पर नियंत्रण, देश के कोरोना की मार झेल रहे 10 राज्यों की ताजा रिपोर्ट
अन्य मामले में थाना उसूर से जिला बल एवं केरिपु 229/एफ समवाय का बल माओवादी विरोधी अभियान के तहत् नड़पल्ली, गलगम की ओर निकली थी । गलगम से 01 माओवादी सत्यम कटटम निवासी स्कूलपारा गलगम को पकड़ा गया । जो थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत गलगम को ग्रामीण कटटम रामैया के घर से राशन सामग्री, बर्तन, मवेशी लूट कर ले जाने एवं मारपीट करने की घटना में शामिल था । पकड़ गये माओवादी के विरूद्ध थाना उसूर में विधिवत कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।
