Site icon News Today Chhattisgarh

दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- टी-20 विश्व कप न होने पर BCCI को इस साल IPL कराने का अधिकार, IPL न होने पर BCCI को होगा 4 हज़ार करोड़ रुपये का नुकसान

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 विश्व कप को स्थगित कर दिया जाता है तो बीसीसीआई को इस साल के अंत में इंडियन प्रीमियर लीग  को आयोजित करने का पूरा अधिकार है | बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होने वाला टी-20 विश्व कप स्थगित किया जा सकता है | वहीं कहा जा रहा है कि BCCI इस दौरान IPL आयोजित कराने पर काम कर सकता है |

माइकल होल्डिंग ने इंस्टाग्राम पर निखिल नाज से बातचीत में कहा, ”मुझे नहीं लगता कि आईसीसी टी20 विश्व कप में इसलिए देरी करेगा कि आईपीएल का आयोजन हो सके | यह ऑस्ट्रेलियाई सरकार का कानून है, जहां वे किसी निश्चित तारीख से पहले किसी को भी देश में आने की अनुमति नहीं देंगे | उन्होंने आगे कहा, “अगर टी20 विश्व कप का आयोजन तय समय पर नहीं होता है तो फिर BCCI के पास IPL को आयोजित कराने का पूरा अधिकार है | “

गौरतलब है कि टी20 विश्व कप को स्थगित करने का फैसला 10 जून को हो सकता है | सूत्रों की मानें तो आईसीसी की पिछली मीटिंग में टी20 विश्व कप को कराने के लिए तीन बिंदुओं पर चर्चा हुई थी | लेकिन इस पर सहमित नहीं हुई थी कि टूर्नामेंट को आगे बढ़ाया जाए या फिर 2021 तक इसे टाल दिया जाए |यदि इस साल के अंत तक IPL 2020 का आयोजन नहीं होता है तो फिर BCCI को करीब 4 हज़ार करोड़ रुपये का नुकसान होगा | ऐसे में उम्मीद है कि आईसीसी विश्व कप की जगह दुनिया की इस सबसे बड़ी टी20 लीग को वरीयता दे सकती है |

 IPL 2020 का आयोजन 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए इसे अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है | हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि BCCI सितंबर के अंत में इस लीग का आयोजन कराने पर विचार कर रहा है | इसके साथ ही इस लीग के विदेश में होने की भी बातें चल रही हैं |

Exit mobile version