मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा – अब मैं आराम करना चाहता हूं, मैंने काफी कुछ हासिल किया , आखिर क्या है इसके सियासी मायने

0
18

भोपाल / मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोमवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब वे आराम करना चाहते है | उन्होंने कहा कि मैंने बहुत कुछ हासिल किया, अब आराम करना है। कमलनाथ का यह बयान उनके राजनीतिक रिटायरमेंट से जोड़कर देखा जा रहा है। कमलनाथ के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वह अब अपनी राजनीतिक विरासत बेटे नकुलनाथ को सौंप सकते हैं। कमलनाथ कांग्रेस के उन वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने गांधी परिवार की कई पीढ़ियों के साथ काम किया है।

कमलनाथ के इस बयान के बाद राजनीति के जानकारों का मानना है कि जिस तरह से मध्य प्रदेश से कांग्रेस सरकार की विदाई हुई उसके बाद ही कमलनाथ की क्षमता पर सवाल उठने लगे थे। उसके बाद जब मध्य प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव हुए और उसके नतीजे सामने आए तो सवाल उठने लगा कि कमल नाथ जी के नेतृत्व में कहीं न कहीं कमी जरूर है। इसके साथ ही यह भी आरोप लगने लगे कि टिकट बंटवारों में गड़बड़ी हुई और उसकी वजह से कांग्रेस चुनाव हार गई।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के सुकमा में IED ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हुए CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम 

कमलनाथ के बयान को लेकर भले कांग्रेस की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया न मिली हो, लेकिन भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने टिप्पणी जरूर कर दी। पाराशर ने चुटकी लेते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने राजनीतिक संन्यास की घोषणा कर दी है। अब उन्हें भोपाल में मिला सरकारी आवास लौटा देना चाहिए। बीजेपी नेता अब सलाह देने लगे हैं कि कमलनाथ को अपना सियासी कारोबार समेटकर आराम करना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता के बयान पर मीडिया कर्मियों ने कमलनाथ से रिएक्शन मांगा तो उन्होंने रिटायरमेंट लेने से इनकार करते हुए कहा, ”मेरे कहने का मतलब यह था कि जिस दिन छिंदवाड़ा की जनता चाहेगी उस दिन मैं सन्यास लूंगा।” कुल मिलाकर कहा जाय तो कमलनाथ इतनी आसानी से बीजेपी के लिए मैदान छोड़ने वाले नहीं हैं।