भारत और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापार तनाव के बीच अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक का अहम बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया कि भारत जल्द ही अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता की दिशा में आगे बढ़ेगा और इसके लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करेगा। यह बयान उस समय आया है जब ट्रंप ने हाल ही में भारत, रूस और चीन पर तीखी टिप्पणी की थी।
आने वाले महीनों में बातचीत की संभावना
लुटनिक ने ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में कहा कि एक-दो महीनों में भारत वार्ता की मेज पर लौटेगा और ट्रंप के साथ समझौते की कोशिश करेगा। उनके मुताबिक, यह ट्रंप पर निर्भर करेगा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ किस तरह का सौदा करना चाहते हैं।
BRICS और भारत की रणनीतिक भूमिका
लुटनिक ने BRICS समूह में भारत की स्थिति पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भारत रूस और चीन के बीच “सेतु” की भूमिका निभाता है, जिससे वह वैश्विक कूटनीति में अलग पहचान रखता है। यह संकेत है कि अमेरिका अब भी भारत को रणनीतिक रूप से अहम मानता है।
ट्रंप की टिप्पणी और विवाद
यह बयान ऐसे समय आया जब कुछ घंटे पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर भारत और रूस को लेकर विवादित पोस्ट किया था। उन्होंने पीएम मोदी, व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग की पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि “भारत और रूस अब चीन के साथ गहराई से जुड़े हैं।” उनकी यह टिप्पणी भारत की विदेश नीति पर सवाल उठाने के तौर पर देखी जा रही है।
आगे की राह
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता तेज होगी। हालांकि, भारत स्पष्ट कर चुका है कि उसकी विदेश नीति स्वतंत्र है और वह रूस व चीन के साथ अपने रिश्तों को अलग रखेगा। लुटनिक का बयान संकेत देता है कि अमेरिका अब भी भारत के साथ मजबूत आर्थिक साझेदारी चाहता है।
