टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोटिल रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

0
14

स्पोर्ट्स डेस्क / न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। लिमिटेड ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनैशनल सीरीज के 5वें और आखिरी मुकाबले में बैटिंग के दौरान पिंडली में खिंचाव आ गया था, जिसकी वजह से उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद वह 60 रनों के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट भी हो गए थे। 

वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल लेंगे, जबकि टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी नहीं किया गया है |  बीसीसीआई के सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘रोहित दौरे से बाहर हो गए हैं|’ भारत को बुधवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है जबकि इसके बाद दो टेस्ट की सीरीज होगी | 

न्‍यूजीलैंड सीरीज के लिए पहले रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों ओपनरों को चुना गया था | रोहित से पहले शिखर धवन टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे | अब रोहित के बाहर होने से टीम इंडिया के ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर असर पड़ा है | वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन के रिप्लेसमेंट के तौर पर पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया था | 

रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज से बाहर होने से टीम इंडिया पर संकट गहरा गया है | टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी नहीं किया गया है | रोहित की जगह किसे टेस्ट सीरीज में चुना जाएगा, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है | रोहित के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद अब लोकेश राहुल को उनके स्थान पर चुना जा सकता है |