पश्चिम बंगाल में ममता को बड़ा झटका, शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल होने की तैयारी में, गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

0
12

कोलकाता / पश्चिम बंगाल में टीएमसी से इस्तीफ़ा देने वाले शुभेंदु अधिकारी अब गृह मंत्री अमित शाह से मिलने वाले है। गृह मंत्री के मिदनापुर दौरे के दौरान शुभेंदु अधिकारी की उनके साथ मुलाकात तय की गई है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि शुभेंदु बीजेपी में शामिल होने वाले है। यह भी जानकारी सामने आई है कि करीब 60 नेता बीजेपी का दामन थाम सकते है। ये सभी टीएमसी के साथ जुड़े थे। शुभेंदु अधिकारी मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे या नहीं इस बारे में अटकले भी तेज हो गई है। 

दरअसल पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उनके करीबी माने जाने वाले कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी विधायकी पद से इस्तीफा दे चुके हैं। अब शुभेंदु के साथ टीएमसी के एक और सांसद के भाजपा में जाने की चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि बंगाल दौरे पर आ रहे गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक पूर्वी मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

अब उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी के कई असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात की। इनमें वरिष्ठ सांसद सुनील मंडल और आसनसोल के नगर निगम प्रमुख जितेंद्र तिवारी का नाम भी शामिल है। सूत्रों का दावा है कि पार्टी के 60 कद्दावर नेता धीरे-धीरे भाजपा में शामिल हो जाएंगे।गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी ने 2009 के दौरान नंदीग्राम में वाम मोर्चा की सरकार के खिलाफ भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन में ममता बनर्जी की मदद की थी।

इसके बाद तृणमूल कांग्रेस 2011 में बंगाल की सत्ता पर काबिज हुई। बता दें कि अधिकारी ने बिना किसी का नाम लिए हालिया दिनों में कई मुद्दों पर तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना की थी। हालांकि, इस घटनाक्रम पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद कल्याण बनर्जी ने बड़ी राहत मिलने की बात कही। 

ये भी पढ़े : Alert! : व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए बुरी खबर, अगले साल से आपके फोन में नहीं चलेगा WhatsApp, बंद होने से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर