Cricket League Scam: कश्मीर में चल रही इंडियन हेवन प्रीमियर लीग (IHPL) में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. इस लीग के आयोजक खिलाड़ियों, अंपायरों और होटल के बिलों का पेमेंट करे बिना भाग गए हैं, जिसके चलते वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के साथ कई इंटरनेशनल क्रिकेटर श्रीनगर के एक होटल में फंसे हुए हैं.
क्या है पूरा मामला?
लीग का आयोजन मोहाली की एक यूथ सोसाइटी ने किया था. इसका प्रचार-प्रसार बड़े जोर-शोर से किया गया और शहर भर में क्रिस गेल, शाकिब अल हसन, जेसी राइडर, मार्टिन गुप्टिल, तिसारा परेरा जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ियों के बिलबोर्ड लगाए गए थे. लीग 8 नवंबर को समाप्त होने वाली थी.
खिलाड़ियों को उनके पैसे नहीं मिलने के कारण यह लीग शनिवार को अचानक रोक दी गई. खिलाड़ियों के विरोध के बाद लीग के आयोजक फरार हो गए. पेमेंट न होने के कारण होटल मेनेजमेंट ने खिलाड़ियों को रोक लिया. गेल और शाकिब सहित कई खिलाड़ी इस स्थिति में फंस गए हैं.
अंपायर ने किया खुलासा
यह मामला तब सामने आया जब प्रतियोगिता में अंपायरिंग कर रहीं इंग्लैंड की मेलिसा जूनिपर ने बताया कि उन्हें और अन्य स्टाफ को कोई पेमेंट नहीं मिला है. उन्होंने कहा, “हमें कोई पेमेंट नहीं मिला है.” मामले की सूचना मिलने पर श्रीनगर पुलिस ने हस्तक्षेप किया. हालांकि, आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि अभी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस की मदद से फंसे हुए कुछ खिलाड़ियों को रवाना किया गया है.
