छत्तीसगढ़ में आधी रात लूट-पाट और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर का बड़ा खुलासा , एक नहीं कई मकान मालिकों को उतारा मौत के घाट , एक गर्भवती महिला की हत्या कर भाग निकले इस चोर को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर धर दबोचा   , आरोपी के कबूलनामे से हैरत में पुलिस

0
5

रिपोर्टर_सूरज सिन्हा 

बेमेतरा  / छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक चोर ने आधी रात चोरी की घटना को अंजाम दिया | लेकिन उसके अरमानों पर उस वक्त पानी फिर गया जब घर के लोगों को  लग गई | इस दौरान घर की मालकिन ने चोर को देख लिया | उसने मदद के लिए चीख पुकार मचाई | इस दौरान चोर ने इस महिला पर हमला कर दिया | उसने घर में रखे एक लोहे के तवे से इस महिला पर वार किया और मौके से भाग निकला | पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया , लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई | उधर मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने कड़ी मशक्क्त के बाद इस चोर को ढूंढ निकाला | पुलिस ने जब अपने अंदाज में चोर से पूछताछ की तो उसने चोरी के दर्जनों मामलों को कबूला | लेकिन पुलिस उस समय हैरत में पड़ गई जब इस चोर ने वारदात के दौरान घर मालिकों को भी मौत के घाट उतारने की दास्तान सुनाई | पुलिस फौरन पीड़ित परिवार से तस्दीक कर तमाम मामलों को विवेचना में लिया | इस चोर ने कत्ल की चार वारदातों को कबूल किया है | लेकिन अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि इस चोर ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतारा है | फ़िलहाल पुलिस चोरी के दौरान हुई हत्याओं की पुरानी फाइलें खोल रही है |  

बेमेतरा के देवकर इलाके में दो दिन पूर्व एक गर्भवती महिला की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है | एसपी दिव्यांग पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी चोर मूलतःगुंडरदेही जिला बालोद का  निवासी है| उनके मुताबिक गिरफ्तार किये गए इस आरोपी ने चार अन्य हत्याओ  का गुनाह भी स्वीकार किया है | उसने अपने कबूलनामे में बताया कि किस तरह से चोरी की वारदात के दौरान उसने उन घरों में निवासरत लोगों पर हमला किया था | एसपी दिव्यांग पटेल के मुताबिक आरोपी के कब्जे से मंगलसूत्र और 3200 नगद हुआ जप्त किया गया है ।

 बेमेतरा में दो दिन पूर्व इस चोर ने लूटपाट के बाद जिस महिला पर हमला किया था वो गर्भवती बताई जा रही है | उसकी मौत के साथ ही पुलिस ने आरोपी की खोजबीन के लिए कोई कसर बाकि नहीं छोड़ी थी | 

https://youtu.be/6meEzLCUbYk

पुलिस के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने से पूर्व आरोपी ने अपने पड़ोस में रहने वाली जानकी साहू नामक महिला की 2017 में हत्या की थी | चोरी की एक अन्य वारदात में बेमेतरा जिले में साजा ब्लाक के ग्राम गाड़ाभाट में 7 माह पहले एक दंपति की उसने सब्बल मारकर हत्या की | इसके अलावा स्थानीय ग्राम गाड़ाभाठा में भी चोरी की घटना के दौरान जाग जाने पर एक महिला को मौत के घाट उतारा था | फ़िलहाल पुलिस इस चोर से कई और भी राज उगलवाने में जुटी है | उधर पीड़ित परिवारों से संपर्क कर पुलिस ने आरोपी चोर के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है |