BIG BREAKING : Income tax department में बड़ा फेरबदल, हरेश्वर शर्मा होंगे MP-CG आयकर विभाग के नए डीजी, रायपुर भेजे गए चीफ कमिश्नर वीर विरसा एक्का

0
19

रायपुर/भोपाल। आयकर विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. IT चीफ कमिश्नरों के तबादले किए गए हैं. हरेश्वर शर्मा मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ आयकर विभाग के नए डीजी होंगे।

वहीँ भोपाल में पोस्टेड चीफ कमिश्नर नवनीत सोनी को सेटलमेंट बोर्ड दिल्ली भेजा गया है. साथ ही मृदुला वाजपेयी को इंदौर भेजा गया है। इसके अलावा चीफ कमिश्नर वीर विरसा एक्का को रायपुर भेजा गया है।