नई दिल्ली / उत्तर प्रदेश के हाथरस में मिलावटी खाने से जुड़ा अजीबो-गरीब मामला सामने आ रहा है। पुलिस ने एक मसाला फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई करते हुए नकली मसालों के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इसमें पता चला कि यहां गधे की लीद, सूखी घास, नकली रंग और तेजाब की मदद से नकली मसाले तैयार किए जा रहे थे।
पुलिस ने बड़ी मात्रा में मसालों के टेस्टिंग के लिए भेज दिया है। टेस्ट के बाद फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स कानून के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि उन्होंने फैक्ट्री से 300 किलो फर्जी मसाले जब्त किए हैं।हाथरस जिले के नवीपुर इलाके में पुलिस को लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, धनिया पाउडर, हल्दी समेत कई अन्य मसाले मिले।
जानकारी के अनुसार इन मसालों को खतरनाक और खाने के इस्तेमाल में नहीं ली जाने वाली चीजों की मदद से बनाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के मालिक अनूप वर्षाने को गिरफ्तार कर लिया गया और फैक्ट्री सील कर दी गई है।
वार्ष्णेय हिंदू युवा वाहिनी के ‘मंडल प्रहरी’ हैं। पुलिस ने न्यूज़ टुडे को बताया कि काफी समय से मिल रही शिकायत पर फ़ूड इंस्पेक्टर के साथ यहां दबिश दी गयी थी। इस बीच, यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने भारतीय रेलवे के तत्काल टिकट बेचने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया और बस्ती जिले के सद्दाम हुसैन अंसारी के रूप में पहचाने जाने वाले उसके मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है।