Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 15 लाख के ड्रग्स के बड़े रैकेट का खुलासा, जीआरपी आरक्षक सहित 7 पेडलर गिरफ्तार, गोवा और पूणे से जुड़े तार

रायपुर/ ड्रग्स और नशे के खिलाफ जारी अभियान के बीच राजधानी पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। रायपुर पुलिस ने जीआरपी आरक्षक सहित 7 पेडलरों को गिरफ्तार किया है। इनसे 93 ग्राम कोकीन बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 15 लाख रूपए बताई जा रही है।
राजधानी में चले रहे ड्रग्स के कारोबार का खुलासा करते हुए एसएसपी रायपुर ने बताया की ड्रग्स के कारोबार करने वाले 7 पेडलर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 15 लाख रूपये का कोकीन भी जप्त किया गया है। पूछताछ में आरोपियो ने गोवा और पुणे से कोकीन ला कर प्रदेश में खपाने की बात कही है।

नशे के कारोबार में संलिप्त इन आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम की सराहना करते हुए आई रायपुर रेंज ने 30 हजार रुपए और एसएसपी रायपुर ने 20 हजार रुपए नगद इनाम की घोषणा की है।

गिरफ्तार आरोपी

01. अभिषेक शुक्ला उर्फ डेविड पिता शशिकांत शुक्ला उम्र 26 साल निवासी यदुनंदन नगर तिफरा बिलासपुर। 02. मोह0 मिन्हाज उर्फ हनी पिता फजल मेमन उम्र 26 साल निवासी राज किशोर नगर बिलासपुर। 03. एलेन सोरेन पिता जार्ज सोरेन उम्र 22 साल निवासी बंधवापारा सरकण्डा बिलासपुर। 04. रोहित आहूजा पिता कन्हैया लाल आहूजा उम्र 21 साल निवासी खान बाड़ा जबड़ापारा बिलासपुर। 05. राकेश अरोरा उर्फ सोनू पिता अशोक अरोरा उम्र 28 साल निवासी कपिल नगर सरकण्डा बिलासपुर। 06. अब्दुल अजीम उर्फ सद्दाम पिता अब्दुल वहीद उम्र 27 साल निवासी पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर। 07. लक्ष्मण गाईन पिता सुधांशु गाईन उम्र 32 साल निवासी सिरगिट्टी बिलासपुर।

Exit mobile version