बड़ी खबर : WHO ने कहा – कोरोना वायरस के पूरी तरह खत्म होने की संभावना नहीं, फिर लॉकडाउन को बताया जरुरी, अब खुद हो जाये सतर्क, करे मेडिकल गाइडलाइन का पालन, वर्ना खतरनाक साबित हो सकता है कोरोना

0
5

दिल्ली वेब डेस्क / विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आखिरकार साफ़ कर दिया है कि नए कोरोना वायरस के पूरी तरह खत्म होने की संभावना नहीं है | उसके मुताबिक दुनिया के चंद देशों ने ही इस पर काबू पाया है | लेकिन ज्यादातर देशों में अभी भी स्थिति संतोषजनक नहीं है | उसने माना है कि इस महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन अभी भी जरुरी है | WHO के इमरजेंसीज प्रोग्राम के प्रमुख डॉ. माइक रयान ने लोगों को आगाह किया है | उन्होंने कहा कि कोरोना अब भी तेजी से फैल रहा है | जिनेवा में एक ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान डॉ. माइक रयान ने कहा कि मौजूदा स्थिति में ऐसा लगता नहीं कि वायरस पूरी तरह खत्म होगा |

उन्होंने कहा कि संक्रमण के क्लस्टर को रोककर दुनिया कोरोना के दूसरे पीक और दोबारा लॉकडाउन करने की स्थिति से बच सकती है |WHO ने दुनिया के कई देशों को दोबारा लॉकडाउन करने की सलाह भी दी है | विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. माइक रयान ने कहा कि कुछ जगहों पर फिर से लॉकडाउन करना पड़ सकता है, क्योंकि संक्रमण के क्लस्टर से जंगल में आग की तरह मामले बढ़ते हैं | उन्होंने बताया कि आइलैंड ने अपने यहां कोरोना पर काबू पा लिया है, लेकिन कुछ दूसरे देशों में मामले नियंत्रित होने के बावजूद वहां भी संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहेगा |

WHO के इमरजेंसीज प्रोग्राम के प्रमुख डॉ. माइक रयान ने यह भी कहा है कि ‘सदी में एक बार आने वाली महामारी’ की रफ्तार लगातार बढ़ रही है और दुनिया के बड़े हिस्सों में कोरोना पर काबू नहीं पाया गया है | WHO ने देश दुनिया में होने वाले बड़े इवेंट्स पर चिंता जताई और कहा कि इससे मामले तेजी से बढ़ते हैं | दरअसल दुनिया के कई देशों ने कोरोना के ख़त्म होने या नियंत्रित होने का दावा कर बड़े इवेंट शुरू कर दिए है | टूरिस्ट स्पॉट भी पहले की तरह शुरू करने से वहां भीड़ जुटने लगी है | ऐसे में संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है | WHO ने इसे लेकर दुनिया को फिर सतर्क किया है | 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में अभी नहीं मंडरा रहा कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा, 3 हज़ार टेस्टिंग रोजाना, बावजूद इसके तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण, पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग जिलो से 166 नए मरीज मिले, एक्टिव केस 787, 17 की मौत