बड़ी खबर : कैदी को VVIP ट्रीटमेंट, रिम्स मेडिकल कॉलेज के निर्देशक के सरकारी बंगले में सजायाफ़्ता लालू यादव, जेल के बजाये अफसर के बंगले में मौजूद लालू यादव की तस्वीरें वायरल होने से झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कटघरे में, केंद्र सरकार ने भी लिया मामले का संज्ञान, देखे वीडियो

0
9

रांची / भ्रष्टाचार के मामले में जेल की हवा खा रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को VVIP सुविधा मिलने का भंडाफोड़ हुआ है | बताया जाता है कि मेडिकल कॉलेज रिम्स के रांची स्थित बंगले में लालू प्रसाद यादव निवासरत है | जबकि उन्हें जेल में होना चाहिए | बताया जा रहा है कि कई दिनों से लालू यादव ने रिम्स निर्देशक के बंगले में डेरा डाला हुआ है | इस बंगले को रिम्स निर्देशक को आवंटित किया गया है | उधर जेल में लालू यादव की मौजूदगी सिर्फ कागजो में दर्शाई गई है | लालू की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद जेल में हड़कंप मचा है | उधर केंद्र ने भी इस खबर का संज्ञान लेकर पड़ताल शुरू कर दी है |

झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के नए निदेशक पद्मश्री डा. कामेश्वर प्रसाद के स्टेट गेस्ट हाउस में रहने और राजद सुप्रीमो के उनके बंगले में रहने का मुद्दा फिलहाल काफी गर्म है। रिम्स के इतिहास में यह पहली बार है जब स्थायी निदेशक पदभार लेने के बाद भी बंगले में नहीं रह पा रहे हैं। इस मामले में डा. कामेश्वर प्रसाद ने कहा है कि नियुक्ति के बाद उन्होंने विभाग से ज्वाइनिंग के लिए 2 महीने का समय लिया था।

उधर मामले के तूल पकड़ने के बाद सरकारी सूत्र कह रहे है कि पहले एक जाँच की जाएगी कि किन परिस्थिति में लालू प्रसाद को बंगले में रखा गया है। परिस्थितियां अनुकुल होगी तो उन्हें बंगले से हटाया भी जा सकता है। दरअसल 27 नवम्बर को लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई होना है। लेकिन उससे कही पहले इलाज के नाम पर लालू यादव जेल से खिसक लिए | बताया जाता है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मदद से ही लालू ने जेल से सीधे इस बंगले में कदम रखा था |

ये भी पढ़े : आज से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ बाजार में, बताया कई मायनों में सफल मानी जाती है आधुनिक भारत की गाथा, इसी किताब में कांग्रेसी नेता राहुल गाँधी को नर्वस और अपरिपक्व बताया था बराक ओबामा ने, पढ़े पुस्तक का सार

https://youtu.be/x8Yvx3u3o1Q

जानकारी के मुताबिक जेल में काेरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लालू यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए थे | लेकिन वे अस्पताल के बजाये केली बंगले में शिफ्ट हो गए | उस समय रिम्स निदेशक का बंगला केली बंगला खाली था। तब से वे इसी बंगले में रह रहे हैं। अब जबकि रिम्स के नए निदेशक ने प्रभार ग्रहण कर लिया है तो उनके लिए लालू से यह बंगला खाली कराना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है | इस बंगले में लालू के कब्जे के चलते अभी रिम्स के नए निदेशक गेस्ट हाउस में ठहरा पड़ा हैं।