बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन, 89 साल की उम्र में एम्स में ली आखिरी सांस

0
17

लखनऊ वेब डेस्क / उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह का आज निधन हो गया | एम्स में इलाज के दौरान सोमवार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली | योगी आदित्यनाथ के पिता 89 साल के थे | उन्हें किडनी और लिवर की समस्या थी | बताया जा रहा है रविवार को उनकी हालत गंभीर हो गई थी जिसकी वजह से उन्‍हें आइसीयू में भर्ती किया गया था। उनका डायलिसिस भी चल रहा था। बताया जा रहा है कि उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था। एम्‍स के मुताबिक उन्‍हें 15 मार्च को एम्‍स में भर्ती किया गया था। तब से वह एम्‍स में ही भर्ती थे। यहां गेस्ट्रो विभाग के डॉक्टर विनीत आहूजा की टीम उनका इलाज कर रही थीं | 

ये भी पढ़े : फेमस कार्टून ‘टॉम एंड जेरी’ के डायरेक्टर जीन डाइच का 95 साल की उम्र में निधन, अपार्टमेंट में मिला शव

खास बात है कि जब यह खबर सीएम योगी को दी गई, तब वह कोरोना संकट पर बनी टीम-11 की मीटिंग कर रहे थे | खबर मिलने के बाद भी मीटिंग को रोका नहीं गया | गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह उत्तराखंड के यमकेश्वर के पंचूर गांव में रहते हैं | वे उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंजर के पद से 1991 में रिटायर हो गए थे | उसके बाद से ही वे अपने गांव में रह रहे थे|