WhatsApp लगातार नए फीचर्स लाता रहता है. पॉप्युलर इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप ने अब एक नया एडवांस्ड सर्च (WhatsApp Advanced Search feature) फीचर पेश किया है. इसके साथ कंपनी ने कई नए इमोजी भी ऐप में शामिल किए हैं. वॉट्सऐप इस फीचर को काफी समय से ऐप के बीटा वर्जन में टेस्ट कर रहा था. अब इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है.
WhatsApp Advanced Search
इस फीचर के आने से अब वॉट्सऐप पर किसी खास तरह के चैट को सर्च करना काफी आसान होगा. अपडेटेड वॉट्सऐप में सर्च आइकन पर टैप करने पर आपको बदलाव दिखेगा. यहां फोटो, वीडियो, लिंक्स, gif, ऑडियो और डॉक्युमेंट्स जैसे ऑप्शन मिलेंगे. इससे आप किसी खास तरह के चैट (फोटो, वीडियो, लिंक्स, gif, ऑडियो और डॉक्युमेंट्स) को आसानी से और जल्दी खोज पाएंगे.
कैसे काम करेगा वॉट्सऐप एडवांस्ड सर्च फीचर?
वॉटसऐप का यह नया फीचर आपको अपडेटेड ऐप में मिलेगा. वॉट्सऐप अपडेट करने के बाद उसे ओपन करें. टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे सर्च आइकन पर टैप करें. टैप करते ही फोटो, वीडियो, लिंक्स, gifs, ऑडियो और डॉक्यूमेंट्स के ऑप्शन दिखेंगे. अब इनमें से आपको जो सर्च करना है, उस ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद आपको सर्च रिजल्ट दिख जाएगा.
वॉट्सऐप में कई नए इमोजी
एडवांस्ड सर्च फीचर के अलावा वॉट्सऐप में कई नए इमोजी भी शामिल किए गए हैं. नए इमोजी में वीलचेयर पर बैठे लोग, योग करते लोग, टेंपल, नई क्लोदिंग, कृत्रिम हाथ, LGBT कपल्स, ऑटो, स्कंक जैसे जानवर और कुछ साइन-लैंग्वेज सिंबल्स आदि शामिल किए गए हैं.