बिलासपुर / छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दो नए न्यायधीश की नियुक्ति की गई है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम से ये नियुक्तियां की गई है। जिसमें नरेंद्र कुमार व्याह और नरेश कुमार चंद्रवंशी को बतौर न्यायधीश नियुक्ति देने का फैसला सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की सालाना बैठक में लिया गया।
जानकारी के मुताबिक नरेश कुमार चंद्रवंशी फिलहाल छत्तीसगढ़ विधि विभाग के प्रमुख सचिव के तौर पर काम कर रहे है। वही नरेंद्र कुमार व्याह सूबे के बेहद वरिष्ठ वकीलों में से शुमार है। गौरतलब है कि नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की बैठक 4 फरवरी यानि कल आहूत की गई थी। इसी बैठक में छत्तीसगढ़ की हाईकोर्ट में दो न्यायधीशों की नियुक्ति का फैसला लिया गया था। जिसके बाद आज इन दो नामों का ऐलान कॉलेजियम की ओर से किया गया है।