बड़ी खबर ; भाजपा सांसद राकेश सिन्हा को जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

0
7

दिल्ली / भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। शिकायत के बाद फौरी कार्यवाही करते हुए धमकी  देने वाले शख्स को  पुलिस ने मायापुरी से गिरफ्तर कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में फोन पर मैसेज करने की बात कही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर छानबीन में जुटी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक राकेश सिन्हा ने फोन कर धमकी की  शिकायत  की थी। पुलिस ने न्यूज़ टुडे को  बताया कि उन्हें फोन पर मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी गयी थी । शनिवार रात करीब दस बजे उनके पास मैसेज आया। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। 

ये भी पढ़े : आम बजट कुछ देर बाद, राष्ट्रपति की बजट को औपचारिक मंजूरी, वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा –  कोरोना से संक्रमित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाएंगे, अनुराग ठाकुर का ऐलान- भारत की जनता की उम्मीदों का होगा बजट, जनता पर नए करो का शिकंजा या राहत, होगा खुलासा एक घंटे बाद  

पुलिस ने जिस फोन से सांसद को धमकी दी गयी थी, उसे सर्विलांस पर लगाया। फोन की जांच के दौरान पता चला कि उस फोन का इस्तेमाल करने वाला मायापुरी इलाके में रहता है। छानबीन करने के बाद पुलिस ने 39 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मूलत: राजस्थान के झुनझुनू का रहने वाला है। उसने बताया कि उसने सांसद का नंबर उनके ट्विटर अकाउंट से हासिल किया था। फिर शनिवार को शराब पीने के बाद नशे में फोन पर धमकी भरा मैसेज भेजा ।

ये भी पढ़े : देखे बजट  2021- 22 न्यूज़ टुडे पर LIVE : इस लिंक पर करे क्लिक