बड़ी खबर : भारत में ही खेला जाएगा इस साल का IPL 2021 टूर्नामेंट, इन स्टेडियमों में खेले जाएंगे सभी 14वां सीजन का मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

0
8

बीसीसीआई ने IPL 2021 नए सीजन को देश में ही आयोजित करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है | ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, IPL 2021 का आयोजन UAE या किसी अन्य देश के बजाए भारत में ही किया जाएगा | बोर्ड ने इसकी शुरुआत के लिए अप्रैल का दूसरा महीना तय किया हुआ है | साथ ही मुंबई और उसके आस-पास मौजूद स्टेडियमों को इसके लिए चुना है, जिन पर अंतिम सहमति बनना बाकी है | इस साल रणजी ट्रॉफी का आयोजन न करने के फैसले से भी IPL के आयोजन की राह आसान हुई है |

कोरोनावायरस के कारण पिछले साल IPL का आयोजन UAE में हुआ था | सुरक्षित बायो-बबल में बोर्ड ने इसका सफल आयोजन किया था | इसके बाद से ही BCCI ने नए सीजन को भारत में ही आयोजित करने का फैसला किया था | हालांकि, कुछ दिनों पहले तक भी इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ था, लेकिन अब बोर्ड अपना मन बना चुका है | टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग का आयोजन देश में ही होगा | इसके लिए BCCI ने मुंबई को चुना है, क्योंकि शहर में और इसके आस-पास कई सारे स्टेडियम मौजूद हैं |

मुंबई के वानखेड़े, ब्रेबोर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई का रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम और पुणे के पास बने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम को लीग मैचों के आयोजन के लिए चुना गया है | इसके साथ ही अहमदाबाद के मोटेरा में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, सरदार पटेल स्टेडियम, में नॉक आउट स्टेज के मैचों आयोजित किए जा सकते हैं | इस स्टेडियम में मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट और फाइनल मैच का आयोजन किया जा रहा है | साथ ही भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट और टी20 मैच भी खेले जाएंगे |

बायो-बबल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के सफल आयोजन ने भी बोर्ड को IPL के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया है | 10 जनवरी से शुरू हुआ टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है और बिना किसी परेशानी के अलग-अलग बायो-बबल में इसका बिना किसी गड़बड़ी के आयोजन हुआ | ऐसे में IPL के आयोजन की भी तैयारी अब जोरों पर है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के बस्तर में बोधघाट परियोजना के विरोध में आदिवासी एकजुट, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविन्द नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बोला हमला, कहा – मुख्यमंत्री पद की  मर्यादा के अनुकूल नहीं भूपेश का बयान, सीएम ने भूली अपनी मर्यादा, बोधघाट परियोजना को आदिवासी हितों के खिलाफ और पेशा कानून का बताया उल्लंघन समन्वय समिति में राहुल गाँधी ने शामिल किया