बड़ी खबर : कोरोना वायरस की तबाही के बाद फैली ये खतरनाक बीमारी, 3245 लोग आये इसकी चपेट में, 21 हजार से ज्यादा लोगों की जांच

0
4

नई दिल्ली / अभी कोरोना वायरस खत्म भी नहीं हुआ कि इस बीच चीन में एक नई बीमारी फैल गई है |  उत्तर – पूर्व चीन में हजारों लोग एक बैक्टीरियल इन्फेक्शन के शिकार हुए है | इस बीमारी ने 3245 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है | उत्तर-पश्चिम चीन के गांसू प्रांत के लान्झोउ में ये लोग इन नई बीमारी से संक्रमित हुए हैं | लान्झोउ वेटरीनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट ने दिसंबर में ही इस बीमारी के एंटीबॉडी की सूचना चीन की सरकार को दी थी | चीन के गांसू प्रांत में अब तक 21,847 लोगों की जांच की जा चुकी है | इनमें से 4,646 लोग प्राइमरी तौर पर पॉजिटिव पाए गए हैं | जबकि, 3245 लोग स्पष्ट तौर पर इस बीमारी से संक्रमित या पॉजिटिव है | गांसू प्रोविंशियल सेंटर फॉर डिजीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने बताया कि इस बीमारी का नाम ब्रूसेलोसिस है | 

यह बैक्टीरिया वैक्सीन बनाने वाले सरकारी बायोफार्मासूटिकल प्लांट में लीक होने के बाद फैला है | स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि करीब 30 लाख लोगों की आबादी वाले लांझू में 3,245 लोगों को ब्रूसेलोसिस हो गया है | आमतौर पर यह बीमारी मवेशियों को होती है | जब आदमी इस बीमारी से संक्रमित होता है तो उसे तेज सिरदर्द, बुखार और बेचैनी होती है | यह ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से पुरुषों और महिलाओं के अंडकोष खराब हो सकते हैं | इसके अलावा यह प्रजनन क्षमता और प्रजनन प्रणाली को पूरी तरह से खत्म कर सकता है | 

रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक इस इन्फेक्शन से किसी की मौत नहीं हुई है | इसमें 22,000 लोगों की स्क्रीनिंग के बाद 1,401 लोगों के टेस्ट किए गए हैं | अधिकारियों का कहना है कि यह इन्फेक्शन इंसानों से इंसानों में नहीं फैल रहा है | एक रिपोर्ट के मुताबिक इन्फेक्शन होने पर कुछ लक्षण लंबे वक्त के लिए रह सकते हैं जबकि कुछ ऐसे भी हो सकते हैं कि कभी पूरी तरह से जाएं ही ना, जैसे अर्थराइटिस या किसी अंग में सूजन | चीनी प्रशासन ने पाया है कि बायोफार्मासूटिकल प्लांट ने एक्सपायर हो चुके डिसइन्फेक्टेंट का इस्तेमाल किया था | यहां Brucell वैक्सीन बनाई जा रही थीं | इसकी वजह से फैक्ट्री के एग्जॉस्ट से बैक्टीरिया कभी पूरी तरह से साफ ही नहीं हुआ |

ये भी पढ़े : लॉकडाउन ब्रेकिंग : राजधानी रायपुर में लगा 1 हफ्ते का लॉक डाउन, केवल आपात सेवाओं में मिली छूट, तेजी से बढ़ते कोरोना के चलते लिया गया फैसला