बड़ी खबर : फिर ‘लॉकडाउन’ और ‘नाइट कर्फ्यू’ की ओर देश के आधा दर्जन से ज्यादा बड़े शहर , नागपुर , पुणे , अकोला , मोहाली समेत कई शहरों में कोरोना हुआ बेकाबू

0
10

नई दिल्ली / देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में 23,000 से ज्यादा कोरोना के दैनिक मामले सामने आए। ये बीते कुछ दिनों में कोरोना के दैनिक मामलों में सबसे बड़ा आंकड़ा है। महाराष्ट्र और केरल समेत छह राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में देश के 4 जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन और 9 शहरों में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है | महाराष्ट्रे के कई जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है |

नागपुर के बाद अकोला में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ गया है , तो वही परभणी में भी लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। इसके अलावा पुणे में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है | पुणे के संभागीय आयुक्त सौरभ राव ने बताया कि नयी पाबंदियों के तहत स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे जबकि होटलों एवं रेस्तरांओं को रात 10 बजे तक ही खोलने की अनुमति होगी और घर तक खाना पहुंचाने की सेवा रात 11 बजे तक ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन सुनिश्चित करेगा कि 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारियां इसकी वजह से प्रभावित नहीं हों। गुरुवार को महाराष्ट्रं के सीएम उद्धव ठाकरे ने संकेत दिया था कि राज्ये में कोरोना के नए मामलों की संख्यास बढ़ने के कारण राज्यम के कई हिस्सोंत में लॉकडाउन लगाने की नौबत आ सकती है |

वहीं पंजाब में भी कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है | इस बीच पंजाब के मुख्य स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पंजाब के 7 जिलों में आज से नाइट कर्फ्यू लगाया गया है | पंजाब के इन 7 जिलों में लुधियाना, पटियाला, मोहाली, जालंधर, नवाशहर, होशियारपुर और कपूरथला शामिल हैं |

इधर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि महाराष्ट्र, केरल और अन्य राज्यों में आ रहे कोरोना वायरस के मामलों और दिल्ली में आ रहे मामलों में फर्क है | महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट इस समय क़रीब 10% है और दिल्ली में 0.5% है हम सतर्क हैं, हमने टेस्टिंग बहुत बढ़ा दी है |

मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित बेकाबू

मध्य प्रदेश के इंदौर में फिर से हालात बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं और यहां फिर से नाइट कर्फ्यू लगने के आसार नजर आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन इस पर एक बैठक कर रहा है और आगे इस पर निर्णय लिया जा सकता है। इंदौर में 70 दिन बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 को पार कर गया है जिसने सबकी चिंता बढ़ा दी है।