Friday, September 20, 2024
HomeNationalबड़ी खबर : देश के योग्य बेरोजगारों को संसद में जाने का...

बड़ी खबर : देश के योग्य बेरोजगारों को संसद में जाने का मौका, 1.51 लाख से ज्यादा होगी सैलरी, करनी होगी ट्रांसलेटर के पद पर नौकरी, पढ़े योग्यता और आवेदन सम्बंधित जानकारी

दिल्ली वेब डेस्क / भारतीय संसद देश की गरिमापूर्ण एक संवैधानिक संस्था है | भाग्यशाली लोग ही यहाँ पहुँच पाते है | इस बार योग्य आवेदकों को संसद में पहुंचने का मौका मिलेगा | हालाँकि वे ट्रांसलेटर के पद पर तैनात होंगे | इस बाबद आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है | लोकसभा सचिवालय में ट्रांसलेटर के पद के लिए नौकरी निकाली गई है | आवेदन की अंतिम तारीख 27 जुलाई है | ट्रांसलेटर के पद पर 27 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा |

उम्मीदवारों की योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में मास्टर डिग्री के साथ राज्य सरकार के कार्यालयों में ट्रांसलेटर के पद पर काम करने का 2 साल का अनुभव रखी गई है | उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी |

ये भी पढ़े : ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों की आँखों पर खतरा, कई बच्चों को कंप्यूटर- लेपटॉप की रोशनी से आँखों में तकलीफ़, अभी से बच्चों को लगने लगे चश्मे, पढाई में भी बाधा, अदालत में याचिका दायर, हाईकोर्ट ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब

उम्मीदवार संसद की आधिकारिक वेबसाइट loksabhaph.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं | आवेदन पत्र भरने के बाद, उम्मीदवारों को कहा गया है कि वे आवश्यक डॉक्युमेंट्स के साथ आवेदन पत्र को स्कैन करें और ई-मेल पते, भर्ती-lss@sansad.nic.inपर भेजें | चयनित उम्मीदवारों को 47,600 – 1,51,100 रुपये तक सैलरी निर्धारित की गई है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img