बड़ी खबर : रायपुर में अस्पताल से भागी कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, घर में परिजन और पड़ोसियों ने गंगा जल पिलाने की रस्म अदाएगी की, पूरी रात शव के इर्द-गिर्द आस पड़ोस के सैकड़ों लोग रहे इकट्ठा, 150 से ज्यादा लोगों को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के बाद क्वारेंटाइन के निर्देश, महिला के शव का दूसरे दिन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार

0
10

रायपुर / छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में लॉकडाउन की नौबत देखी जा रही है, क्योंकि कोरोना संक्रमण को लेकर अब भी लोग भारी लापरवाही बरत रहे है | संक्रमण से कई लोग इतना घबरा चुके है कि वे इलाज कराने के बजाये अस्पताल से भाग खड़े हो रहे है | जबकि सरकार संक्रमितों का मुफ्त इलाज कर रही है | कई लोग जान बूझकर संक्रमितों और संदेहियों की जानकारी छिपा रहे है | इसके चलते कई लोगों की जान जोखिम में पड़ गई है | ताजा मामला राजधानी रायपुर के भाठागांव इलाके का है | यहाँ एक कोरोना संक्रमित महिला अस्पताल से भाग खड़ी हुई | काफी देर तक उसकी खोजबीन हुई | लेकिन वो नहीं मिली | कुछ घंटों बाद पता पड़ा कि उसकी मौत हो गई | उधर इस महिला के परिजन उसके कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट से बेखबर थे | नतीजतन उन्होंने इस महिला के शव लेकर बड़ी लापरवाही बरती।

भाटागांव के बमलई चौक निवासी इस संक्रमित बुजुर्ग महिला के शव को देखने 250 से ज्यादा लोग उसके घर पहुंचे थे | उन्होंने उसके परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। यही नहीं इस महिला का शव सामान्य शव की तरह घर में रहा | जब दूसरे दिन लोगों को उसके संक्रमण के बारे में जानकारी लगी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई | जानकारी के मुताबिक लगभग 150 लोगों को क्वारेंटाइन होने के निर्देश दिए गए है |

बताया जाता है कि 17 जुलाई को एक सर्वे टीम ने पाया था कि इस महिला को कुछ दिनों से सर्दी खांसी थी | स्वास्थ सहायकों ने उसे जबरदस्ती जांच के लिए मेकाहारा अस्पताल भेजा था | महिला की ख़राब तबियत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा था | डॉक्टरों ने इस महिला का सैंपल भी लिया था | लेकिन कुछ देर बाद महिला अस्पताल से भाग कर अपने घर आ गई।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और बिरगांव में इस तारीख को रहेगा टोटल लॉकडाउन, कर्फ़्यू जैसी सख्ती, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जाने क्या क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

उधर देर शाम घर में ही महिला की तबियत तेजी से बिगड़ने लगी | उसे अस्पताल दाखिल कराने के बजाये परिजनों और पड़ोसियों ने बड़ी संख्या में इक्क्ठा होकर महिला को गंगा जल पिलाने की रस्म भी निभाई | कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। इसके बाद बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग उसके घर पहुंचे और महिला के परिजनों से मुलाकात की। उधर देर रात महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना जब प्रशासन को मिली तो उस महिला का पता ठिकाना ढूंढा गया | इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भाठागांव पहुंची और शव को ले गई। इलाके में अब कंटेंमेंट और कांटेक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई शुरू की गई है। उधर कलेक्टर ने मामले की जाँच के निर्देश दिए है |