बड़ी खबर : सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच हुई बातचीत, दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने तनाव कम करने को लेकर जताई सहमती, फ़ोन पर हुई बात

0
11

दिल्ली वेब डेस्क / LAC पर ताजा हालात को लेकर चीन और भारत के बीच विदेश मंत्री स्तर पर बातचीत हुई है | चीन ने भारत से आग्रह किया है कि वो भी झड़प के कारणों की जाँच कराये | हालाँकि LAC पर तनाव कम करने को लेकर दोनों ही देशों ने सहमती जताई है | भारत ने चीन के उस बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया है, जिसमे उसने झड़प के लिए भारत को जिम्मेदार बताया था | उधर भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच फोन पर बातचीत को लेकर दोनों देश तनाव कम करने को लेकर सहमत हुए हैं | इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत चीन सीमा विवाद में गलवान घाटी में शहीद हुए 20 वीर सैनिकों की शहादत पर गर्व जताया है | उन्होंने कहा है कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के शहीदों के बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और भारत ने हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ सहयोग और मित्रता का व्यव्हार रखा है| हम कभी भी किसी को उकसाते नहीं हैं लेकिन हम अपने देश की संप्रभुता और अखंडता के साथ समझौता नहीं करते| देश की रक्षा के साथ-साथ इसकी अंखडता और संप्रभुता बनाए रखने में हम सक्षम हैं | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा |भारत शांति चाहता है लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे शहीदों की शहादत पर हमें गर्व है लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि वो मारते-मारते शहीद हुए हैं| देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी| गृह मंत्री अमित शाह और 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चल रही मीटिंग में गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के लिए 2 मिनट का मौन रखा |

ये भी पढ़े : लद्दाख में चीनी सेना से हिंसक झड़प में शहीद होने वाले भारत के 20 जवानों के नाम की सूची आई सामने

इस मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि लद्दाख के गैलवान में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुए हमारे बहादुर सैनिकों को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है| राष्ट्र हमारे अमर नायकों को सलाम करता है जिन्होंने भारतीय क्षेत्र को सुरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया | उनकी बहादुरी उनकी भूमि के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है |

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि चीन की सीमा पर हमारे 20 सैनिकों की शहादत ने पूरे देश की अंतरात्मा को हिलाकर रख दिया है | मैं इन सब बहादुर वीरों को नमन करती हूं | दिल की गहराई से श्रद्धांजलि देती हूं | साथ ही प्रार्थना करती हूं कि उनके परिवार को ये दुख सहने की शक्ति दे | उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि इस सारी स्थिति से निपटने के लिए भारत की सोच, नीति और हल क्या है? हम विश्वास दिलाते हैं कि संकट की इस घड़ी में कांग्रसे पार्टी पूरी तरह से हमारी सेना, सैनिकों, सैनिक परिवारो और सरकार के साथ है |

उधर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर इस मौके में राजनीती करने का आरोप लगाया है | उन्होंने कहा कि जब भारत और चीन के बीच की लड़ाई है तब कांग्रस नेता इतने बचकाने बयान दे रहे हैं, इनको लगता है कि इन्होंने बड़ा खिताब जीत लिया है | कांग्रेस को इससे बाज़ आना चाहिए।यह लड़ाई BJP और कांग्रेस की नहीं है यह लड़ाई देश की एक-एक इंच ज़मीन की सुरक्षा के लिए है |

ये भी पढ़े : नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव कर्ज लेकर चीन के पैरों तले दबे, भारत के चारों ओर बसे देशों को कर्ज देकर अपना कब्जा जमाता जा रहा चीन, एशिया में प्रभुत्व के लिए भारत पर हमले की कोशिश, देश के नागरिकों को भी समझना होगा चीनी चाल, करे स्वदेशी सामानों का उपयोग, चीन के मुँह में पड़ेगा तमाचा

भारत-चीन तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है | ये बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी | पीएम सभी पार्ट के प्रतिनिधियों से इस हालात पर चर्चा करेंगे | विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष इस वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे | बता दें कि भारत-तीन के बीच सैन्य स्तर पर वार्ता रोक दी गई है | सेनाओं को अलर्ट कर दिया गया है | यह समझा जा रहा है कि भारत ने 3500 किलोमीटर की सीमा पर चीन के आक्रामक रवैये से निपटने के लिए दृढ़ रुख जारी रखने का फैसला किया है |