बड़ी खबर : ‘सुनो सरकार’ – अभिनेता ऋषि कपूर की अपील, शाम को खोले शराब की दुकान, लॉकडाउन में दूर होगा स्ट्रेस, छत्तीसगढ़ – मध्यप्रदेश समेत कई राज्य के बेवड़े खुश, पढ़े डब्बू का ट्वीट

0
11

मुंबई वेब डेस्क / शनिवार को फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर की एक मांग से मदिरा प्रेमियों के चेहरे खिल गए | कोरोना के कोहराम के बीच ऋषि कपूर का नुस्खा कितना दमदार है यह 31 मार्च के बाद पता पड़ेगा | दरअसल ज्यादातर राज्यों में लॉक डाउन के चलते शराब के ठेकों पर ताला लगा है | हालाँकि मदिरालयों को लॉक डाउन से बाहर रखने के अभियान ने भी अब जोर पकड़ना शुरू कर दिया है | 

भारत में करोड़ो मदिरा प्रेमी इन दिनों अपने घरों में कैद है | उनका वक़्त काटे नहीं काट रहा है | शराब की तलब ऐसी लगी है कि एक घूंट के लिए वो अपनी जान तक गंवाने के लिए भी तैयार है | शराब की मांग को लेकर उनकी बेसब्री लगातार बढ़ती जा रही है | वही देश में कोरोना संक्रमण का सिलसिला थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है | अभी तक देश संक्रमित मरीजों का आकड़ा 900 पार कर चूका है | जबकि कोरोना संक्रमित 20 की मौत हो चुकी है | 

हिंदुस्तान में रोजाना तेजी से संक्रमित और मौत के आकड़े बदल रहे हैं | वही 21 दिन के लॉकडाउन ने लोगों को पर घर पर रहने को मजबूर कर दिया है | इस लॉकडाउन में डिप्रेशन से बचने के लिए एक्टर ऋषि कपूर ने एक अनोखा आइडिया दे दिया है | उनकी मांग है कि लॉकडाउन के बीच शराब की दुकाने खोली जाये | 

ऋषि कपूर के मुताबिक इस समय राज्य सरकारों को शराब की सभी दुकाने खोल देनी चाहिए | वो ट्वीट करते हैं- सरकार को शाम के समय सभी शराब की दुकाने खोल देनी चाहिए | मुझे गलत मत समझिए, लेकिन इंसान घर पर बैठकर डिप्रेशन में जीने को मजबूर है | डॉक्टर- पुलिसवालों को भी तनाव से मुक्ति चाहिए | वैसे भी ब्लैक में तो बेची ही जा रही है | 

ये भी पढ़े :  भारत में कई ट्रेनों में आइसोलेशन वॉर्ड, बोगियों को आइसोलेटेड कोच में तब्दील किये जाने की तैयारी ने रफ़्तार पकड़ी, देखिए तस्वीरें

वैसे ऋषि कपूर कोरोना के बीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं |  उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए चीन पर भी निशाना साधा है | उनके मुताबिक जिस देश के चलते पूरी दुनिया परेशान हो गई है, उसे जवाबदेह बनना चाहिए | छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के मदिरा प्रेमियों की बांछे उस समय खिल गई जब उन्होंने ऋषि कपूर के ट्वीट को पढ़ा | अब देखना होगा कि इन तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री ‘चिंटू’ का डिब्बा गोल करते है या फिर उनकी ‘मांग’ भरते है |