बड़ी खबर: सिद्धू ने की राहुल गांधी की घेराबंदी, सार्वजनिक मंच पर पूछा ऐसा सवाल की बगले झांकने को हुए मजबूर राहुल गांधी, नहीं दे पाए सीधा जवाब, जानिए क्या कहा…

0
7

अमृतसर:- चुनावी बयार में कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू फुल फार्म में है. पार्टी के नेता हों या फिर विपक्षी उन्हें करारा ज़वाब देने में सिद्धू पीछे नहीं है. कांग्रेस के मंच पर गुरु जब शुरू हुए तो राहुल गांधी के सामने भी बगले झाकने की नौबत आ गई. दरअसल गुरु का सवाल ही कुछ ऐसा था कि पूर्व पार्टी अध्यक्ष को तत्काल उसका ज़वाब नहीं सूझ रहा था. लिहाजा उन्होंने राजनैतिक चतुराई और मौके की नजाकत को देखते हुए ऐसा ज़वाब दिया कि अपने सवाल को लेकर गुरु चारो खाने चित्त नजर आए. दरअसल पंजाब में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी जालंधर के मीठापुर में एक डिजिटल रैली को संबोधित करने वाले थे इस दौरान मंच पर मौजूद नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री को लेकर एक बड़ा सवाल राहुल गांधी से पूछ लिया. इस सवाल को सुनते ही राहुल असहज हो गए.

अमृतसर में राहुल गांधी की मीटिंग से पंजाब के कम से कम पांच कांग्रेस सांसद गैर मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि पांच सांसद मनीष तिवारी, रवनीत सिंह बिट्टू, जसबीर सिंह गिल, परनीत कौर, मोहम्मद सादिक अनुपस्थित रहे. हालांकि, पार्टी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने सांसदों की गैर रहने की खबरों को खारिज किया.

पंजाब में कांग्रेस की नैया पार कराने के लिए मैदान में पार्टी के नेता राहुल गांधी पहुंचे ही थे कि उनका सामना गुरु सिद्धू से हो गया. गुरुवार को पार्टी के उम्मीदवारों के साथराहुल गांधी गोल्डन टैंपल पहुंचे और मत्था टेका. गांधी ने ट्वीट कर बताया कि हरमंदिर साहिब में पंजाब के भविष्य के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ दुआ की. गोल्डन टैंपल में दुआ करने के बाद गांधी ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ ‘लंगर’ का प्रसाद खाया. गांधी के साथ इस दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू भी थे.

सिद्धू ने कहा कि पंजाब में पार्टी का एजेंडा कौन लागू करवाएगा? कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा? हालांकि राहुल गांधी के लिए इस सवाल का जवाब देना बहुत मुश्किल भरा था. डिजिटल रैली में हर कोई इस सवाल जवाब को बड़ी उत्सुकता के साथ सुन रहा था. मौके की नजाकत को भापते हुए राहुल गांधी को कहना पड़ा कि इस बारे में कार्यकर्ताओं की राय लेकर ही कोई फैसला लिया जाएगा.