बड़ी खबर : कांग्रेस में नए पार्टी अध्यक्ष का चयन चुनाव के जरिये, सीडब्ल्यूसी की बैठक में फैसला, मई में होंगे चुनाव, राहुल गांधी के पुनरागमण की तैयारी जोरो पर, गैर-गांधी अध्यक्ष की मांग करने वाले को समझाने बुझाने के लिए भी नेताओं का चयन

0
4

नई दिल्ली / कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव मई माह में होगा | हालांकि यह साफ़ हो गया है कि राहुल गांधी के हाथों में ही पार्टी की कमान सौंपी जाएगी | आज कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति की दिल्ली पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई। कोरोना महामारी के कारण सीडब्ल्यूसी ने डिजिटल तरीके से ये बैठक की। बैठक में मौजूद सूत्रों के अनुसार नए कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मई में चुनाव हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ही नए अध्यक्ष के लिए चुनावी मैदान में होंगे | इसके लिए राय सुमारी पूरी हो चुकी है | सूत्रों ने बताया कि बैठक में पार्टी अध्यक्ष के चयन के लिए सर्वसम्मति पर जोर दिया गया | इसके लिए राहुल विरोधी खेमे को समझाने बुझाने के लिए भी रणनीति तय की गई |

सूत्रों के मुताबिक पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाने पर भी विचार किया गया | बैठक में सोनिया गाँधी और कांग्रेस के खिलाफ हवा बनाने वाले पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग पर जोर दिए जाने पर चर्चा हुई | सूत्रों ने बताया कि इस मामले में कथित व्हाट्सएप बातचीत का हवाला देते हुए सोनिया ने कहा कि दूसरों को देशभक्ति और राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र बांटने वाले पत्रकार अर्नब गोस्वामी अब पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं। उन्होंने अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार निजीकरण को लेकर हड़बड़ी में है। कोरोना टीकाकरण पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आशा है कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी और इसे पूरा किया जाएगा।

ये भी पढ़े : आखिरकर विपक्ष को मिला जवाब , दूसरे चरण में मोदी सरकार को लगेगा वैक्सीन का इंजेक्शन , कोरोना वारियर्स को सुरक्षित करने के बाद जन प्रतिनिधियों की बारी , पीएम मोदी समेत मंत्री मंडल के सभी सदस्यों और महत्वपूर्ण व्यक्तियों को लगेगा टीका , दूसरे चरण में राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री समेत महत्वपूर्ण पदाधिकारियों का भी वैक्सीनेशन