बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, दंतेवाड़ा में पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली को एनकाउंटर में किया ढेर, मौके से पिस्टल बरामद, हिट लिस्ट में था शामिल

0
10

दंतेवाड़ा / छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है | वहां एक बड़ा नक्सलवादी मारा गया है, छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में 5 लाख रुपये के इनामी नक्सलवादी को मार गिराया गया है | वह नक्स कटेकल्याण समिति का सदस्य था। पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया है।

मौके से एक 9 MM की पिस्टल भी बरामद हुई है। मारे गए नक्सली पर 5 लाख रुपए का इनाम था और पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल था।जानकारी के मुताबिक, नक्सल विरोधी अभियान के तहत सूचना मिलने पर मंगलवार देर रात दंतेवाड़ा DRG और CAF 17वीं बटालियन के जवानों को सर्चिंग पर भेजा गया था। इस दौरान चिकपाल और मारजुम के बीच जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक नक्सली मारा गया। उसकी पहचान हिडमा मुचाकी के रूप में हुई है।

दरअसल, पुलिस ने मंगलवार शाम CAF और DRG जवानों ने चिकपाल और मार्जुम के बीच जंगल में नक्सलियों का डंप बरामद किया था।नक्सलियों ने सड़क किनारे गड्‌ढा कर उसमें विस्फोटक, तार और अन्य सामान छिपाकर रखा था। बताया गया था कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे। वहां से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने ऑपरेशन लॉन्च किया था।नक्सलियों ने कुछ दिन पहले एक ग्रामीण को अगवा कर लिया था। DRG जवानों ने उसे सुरक्षित बचाया। वहां से मिली सूचना और फिर कल मिले डंप के आधार पर जानकारी जुटाई गई। जिसके बाद रात को CAF और DRG का संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया गया। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में शव बरामद हुआ है। अन्य नक्सलियों के भी घायल होने की संभावना है।  

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जामुल में जल आवर्धन योजना का किया शुभारंभ , अहिवारा को तहसील बनाने की घोषणा , सुरडुंग जलाशय के जीर्णोद्धार के लिए दिए एक करोड़ रुपए