Site icon News Today Chhattisgarh

बड़ी खबर: रूस ने ब्रिटेन और जर्मनी सहित 36 देशों की एयरलाइनों के उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली| यूक्रेन पर जारी हमलों के बीच रूस ने कई देशों की एयरलाइनों के उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। रूस ने घोषणा की है कि वह अपने विमानों पर कई प्रतिबंधों के जवाब में ब्रिटेन और जर्मनी सहित 36 देशों की एयरलाइनों द्वारा उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रहा है। मास्को का यह बयान तब आया जब रूसी एयरलाइंस अब अधिकांश यूरोपीय देशों के साथ-साथ कनाडा के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने में असमर्थ हैं।

प्रतिबंधित किए गए देशों की एयरलाइंस केवल एक विशेष परमिट के साथ ही रूसी हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगी। पिछले हफ्ते रूस ने ब्रिटेन की एयरलाइनों पर प्रतिबंध लगा दिया था, क्योंकि ब्रिटेन ने देश के प्रमुख वाहक एअरोफ्लोट के साथ-साथ निजी जेट विमानों को भी प्रतिबंधित कर दिया था।

यूक्रेन पर जारी हमलों के बीच यूरोपीय संघ (ईयू) ने रविवार को घोषणा की कि वह निजी जेट सहित रूसी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर रहा है। बता दें कि प्रतिबंधों के इन उपायों का मतलब होगा कि एयरलाइनों को कुछ मार्गों पर लंबा चक्कर लगाना होगा, जिससे संभावित रूप से टिकटों की लागत बढ़ जाएगी।

Exit mobile version