बड़ी खबर:RBI ने दी अहम जानकारी , मार्च -अप्रैल  के बाद नहीं चलेंगे 100, 10 और 5 रुपए के पुराने नोट, पढ़ें पूरी खबर

0
8

नई दिल्ली / 100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने नोटों के चलन को लेकर आरबीआई की तरफ से एक अहम जानकारी दी गई है |  भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक मार्च -अप्रैल के बाद से ये सभी पुराने नोट चलन से बाहर हो जाएंगे |  यह जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के असिटेंट जनरल मैनेजर बी महेश की ओर से दी गई है |  दरअसल आरबीआई ने जानकारी दी है कि वह इन पुराने नोटों की सीरीज को वापस लेने की योजना पर काम कर रही है | ये खबर आपको सीधे प्रभावित कर सकती है। हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इन सभी 100,10 और 5 रुपये पुराने नोटों को वापस लेने की योजना पर काम कर रही है, जिससे आगे लोगों को कोई परेशानी न हो।

बाजार में 100 रुपये का नया नोट पहले से ही सर्कुलेशन में है। इसे आरबीआई ने 2019 में जारी किया था। जैसा कि आप जानते हैं 500 और 1000 के नोटों को अचानक बंद कर देने से लोगों अफरातफरी मच गई थी और इससे उन्हें बहुत परेशानी झेलनी पड़ी थी। लेकिन 100 रुपये का नया नोट बाजार में पूरी तरह से चलन में है तो अब 100 के पुराने नोट को चलन से बाहर कर दिया जाएगा। रबीआई ने 10 रुपये के सिक्कों को लेकर किसी भी तरह की अफवाह से बचने की सलाह दी है। 10 के सिक्के पूरी तरह से मान्य हैं। कभी कभी जिन सिक्कों पर रुपी का चिन्ह नहीं होता तो उस सिक्के को दुकानदार लेने से मना कर देता है। लेकिन आरबीआई ने साफ कहा कि यह पूरी तरह मान्य हैं।

ये भी पढ़े : अब तो गौर करो सरकार , नया रायपुर के सिर्फ दो प्रोजेक्ट में भ्रष्ट अफसरों ने 100 करोड़ से ज्यादा की रकम खाने के बावजूद डकार तक नहीं ली , छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड में अजगर समेत सांप सपोलों का आतंक , भ्रष्टाचार की दस्तावेजी दास्तान देखकर आप भी पड़ जाएंगे हैरत में , जनता को घटिया मकान देकर अफसरों ने अपनी आलिशान निजी महल खड़ा किए