बड़ी खबर : पाकिस्तान की अंतराष्ट्रीय बेज्जती , मलेशियामें पैसेंजर प्लेन जब्त , क्रू मेंबर्स और यात्रियों को जहाज से उतारकर बताया गया कि बार बार तकाजा करने के बावजूद हवाई जहाज का किराया नहीं दिया आपके देश ने , कुआंलालंपुर एयरपोर्ट में पीआईए के विमान की नुमाइश   

0
9

नई दिल्ली / बड़ी खबर मलेशिया से आ रही है | आज दोपहर यहां  पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) के बोइंग-777 को कुआंलालंपुर एयरपोर्ट पर जब्त कर लिया गया है | बताया गया कि पाकिस्तान ने अपनी इंटरनेशनल एयरलाइंस के इस प्लेन को लीज पर लिया था | लेकिन लंबे समय से उसका भुगतान नहीं किया गया | आखिरकर  मलेशिया की स्थानीय अदालत के आदेश पर इस विमान को जब्त कर लिया गया है | उधर पीआईए के विमान की मलेशिया में जब्ती की खबर से इमरान सरकार हैरत में है | उसने मलेशिया के इस कदम को ‘अस्वीकार्य’ करार दिया है | 

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइंस ने साल 2015 में एक वियतनामी कंपनी से बोइंग-777 समेत दो एयरक्राफ्ट लीज पर लिए थे  | पाकि्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने ट्वीट कर पुष्टि की है कि प्लेन को मलेशिया की एक स्थानीय कोर्ट के आदेश पर जब्त किया है | हालांकि, एयरलाइंस ने कहा कि  पीआईए और यूके कोर्ट में तीसरी पार्टी के बीच लंबित कानूनी विवाद को लेकर एकतरफा फैसला किया गया है | एयरलाइंस ने ट्वीट में कहा, ये पूरी तरह से अस्वीकार्य स्थिति हैं और पीआईए ने पाकिस्तान की सरकार से कूटनीतिक संपर्कों के जरिए इस मुद्दे को उठाने की मांग  की है |  

जानकारी के मुताबिक प्लेन को जब जब्त किया गया तो उसमें पैसेंजर भी सवार थे | इससे पहले कि वह इस्लामाबाद के उड़ान भरता , उसे अनुमति नहीं मिली | एयरक्राफ्ट में स्टाफ के भी 18 सदस्य सवार थे | एयरक्राफ्ट जब्त होने की वजह से स्टाफ और सभी यात्री कुआलालंपुर में फंसकर रह गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, प्रोटोकॉल के मुताबिक, सभी को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा |पीआईए ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट में कहा कि सभी यात्रियों की देखरेख की जा रही है और उनकी यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा जाएगी |