बड़ी खबर : अब आईपीएल में 8 के बजाए खेलेगी 10 टीमें , बीसीसीआई ने दी मंजूरी 

0
5

अहमदाबाद / दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल में एक बार फिर 10 टीमें खेलती नजर आएंगी। अहमदाबाद में हुई बीसीसीआई की 89वीं सालाना बैठक आईपीएल 2022 से 10 टीमों के खेलने की मंजूरी मिल गई है। अभी तक इस लीग में 8 ही टीमें हिस्सा लिया करती थी। आईपीएल में इससे पहले भी 10 टीमें एक सीजन में हिस्सा ले चुकी है। साल 2011 में पूणे वॉरियर्स इंडिया और कोच्ची टसकर केरला को भी टूर्नामेंट खेलने की इजाजत मिली थी।

पहले माना जा रहा था कि 2021 के सीजन में ही दो नई टीमें आईपीएल में जुड़ जाएंगी लेकिन नए 14वें सीजन के शुरू होने में महज चार महीने बचे होने के कारण ऐसा नहीं हो सका। इन चार महीनों में नए सिरे से सभी खिलाड़ियों की नीलामी(मेगा ऑक्शन) का आयोजन कर पाना संभव नजर नहीं आ रहा था। हालांकि दो नई टीमें किस शहर की होंगी इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि दो में से एक टीम गुजरात की और दूसरी पुणे की हो सकती है। 

इसके अलावा एजीएम में सैद्धांतिक रूप से साल 2028 में लॉस एंजलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में टी20 फॉर्मेट को शामिल किए जाने के आईसीसी के प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से आमसभा ने अपना समर्थन दे दिया है।