Site icon News Today Chhattisgarh

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, कलेक्टरों को राज्य सरकार ने दिया निर्देश, संक्रमण के मद्देनजर कलेक्टर लेंगे लॉकडाउन पर फैसला

रायपुर / मुख्यमंत्री निवास में चली मैराथन बैठक के बाद आखिरकार प्रदेश में लाॅक डाउन 15 दिनों के लिए बढ़ाए जाने का फैसला भूपेश सरकार ने लिया है। इस आदेश के मुताबिक अब उन सभी जिलों में जहां पर कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है, उन सभी जिलों में 6 अगस्त तक लाॅक डाउन जारी रहेगा। कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने कहा कि जिला के कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है, वे अपने विवेक से लाॅक डाउन लगाएंगे।

जिन जिलों में फिलहाल लाॅक डाउन लगाया गया है, यदि वहां स्थिति सुधरती है, तो कलेक्टर अपने विवेक से लाॅक डाउन हटा सकते हैं। मैराथन बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता एवं कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने बताया कि इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में प्रदेश के शेष निगम व मंडलों के अलावा आयोग में नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई है।

Exit mobile version