बड़ी खबर : नेता जी और माननीय हो जाये सतर्क, दुश्मनी निभाने के लिए विरोधी भेज रहे है कोरोना संक्रमित पत्र, भारत में भी खतरा, इंटरपोल ने जारी की चेतावनी, कहा – दुनियाभर में नेताओं को भेजे जा रहे संक्रमित पत्र

0
11

नई दिल्ली / कोरोना का संक्रमण कई लोगों के लिए जानलेवा साबित हुआ है | लेकिन अब ये हथियार बन चूका है | खासतौर पर उन लोगों के लिए जो ‘सांप भी मर जाये और लाठी भी ना टूटे’ की तर्ज पर अपने दुश्मनों को ठिकाने लगाना चाहते है | ऐसी आपराधिक गतिविधियों के लिए कोरोना की बीमारी घातक साबित हो रही है | भारत समेत दुनिया के कई देशों में इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर अब राजनेताओं पर भी भारी पड़ने लगा है | देश – विदेश में सत्ताधारी दल के नेता और राष्ट्राध्यक्षों के लिए दुश्मनों द्वारा भेजा जा रहा कोरोना संक्रमण बड़ा खतरा बन गया है। इस तरह के मामले भी सामने आये है कि नेताओं के खिलाफ उनके दुश्मन कोरोना वायरस का इस्तेमाल हथियार के तौर पर कर रहे हैं।

इंटरपोल ने हाल ही में चेतावनी दी है कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और वैश्विक नेताओं को निशाना बनाकर कोरोना संक्रमित पत्र भेजे जा रहे हैं। इस नए खतरे से बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है। उधर भारत के विभिन्न राज्यों में भी कई नेताओं की मौत कोरोना के संक्रमण की वजह से हुई है | लेकिन ये नेता कब, कहाँ और किन परिस्थितियों में संक्रमित हुए यह आज भी रहस्मय बना हुआ है |

सरकारी अमले ने नेता जी की मौत को लेकर मेडिकल रिपोर्ट पर तो निगाहे डाली, लेकिन उनके संक्रमण के शिकार को लेकर कोई जाँच नहीं की गई | ऐसे में इंटरपोल की चेतावनी राजनेताओं की सजकता और सुरक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है |फ़िलहाल दुनिया भर में कोरोना वायरस से 5.73 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 13.67 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। भारत में कोरोना संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है |

ये भी पढ़े :न्यूज़ चैनलों के टीआरपी घोटाले की अब दोहरी जाँच, मुंबई पुलिस की जाँच के साथ ही ED ने मामला दर्ज कर शुरू की जाँच, FIR में दर्ज न्यूज़ चैनलों के मालिकों और जिम्मेदार अधिकारीयों से होगी पूछताछ

देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 90 लाख के पार पहुंच गई है | पिछले 24 घंटे में 45,882 नए संक्रमित मरीज आए हैं | वहीं 584 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए | अच्छी बात ये है कि बीते दिन 44,807 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं | कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है | वहीं मौत की संख्या दुनिया में पांचवे नंबर पर है |