Site icon News Today Chhattisgarh

बड़ी खबर : किसानों और सरकार के बीच बढ़ी रार , ‘आठ दिसंबर को भारत बंद का ऐलान’, किसान बोले- दिल्ली की बची हुई सड़कों को ब्लॉक करने की योजना बनाई है

नई दिल्ली / कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों और सरकार के बीच अब तक कोई निर्णायक फैसला नहीं हो पाया है | कई दौर की बातचीत के बाद भी हल नहीं निकलने से किसानों की नाराजगी बढ़ गई है | उन्होंने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है |  किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर 5 दिसंबर तक कानून वापस नहीं लिए गए तो दिल्ली के और रोड भी ब्लॉक किए जाएंगे |  उधर किसानों से बातचीत और सर्वमान्य हल निकालने के लिए केंद्र ने शनिवार को भी बातचीत जारी रखने के संकेत दिए है | 

आंदोलनकारी किसान नेता हरविंदर सिंह लखवाल ने एक बैठक के बाद कहा, “आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान करने का फैसला लिया गया है | हमने दिल्ली की शेष सड़कों को अवरूद्ध करने की योजना बनाई है | उधर हरियाणा पंजाब के संगठन से जुड़े एक अन्य किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा, “यदि सरकार हमारी मांगों को कल बैठक में स्वीकार नहीं करती है, तो हम नये कृषि कानूनों के खिलाफ अपना आंदोलन तेज कर देंगे | 

Exit mobile version