बड़ी खबर : चीन को रक्षा संबंधी गोपनीय जानकारी देने के आरोप में फ्रीलांस पत्रकार राजीव शर्मा गिरफ्तार , चीनी और नेपाली नागरिक भी चढ़े पुलिस के हत्थे

0
4

नई दिल्ली / चीन के लिए जासूसी करने के तार अब पत्रकारों तक जुड़ने लगे हैं | दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक स्वतंत्र पत्रकार को गिरफ्तार किया है | पत्रकार राजीव शर्मा पर आरोप है कि वे चीन के लिए जासूसी कर रहे थे | पत्रकार के अलावा पुलिस ने दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है | इनमें से एक महिला चीन और दूसरी नेपाल मूल की है | 

पत्रकार राजीव शर्मा को पीतमपुरा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है | पुलिस ने राजीव के पास से चीन को लेकर कुछ गुप्त दस्तावेज भी बरामद किए हैं | इसके अलावा उनके पास रक्षा से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए हैं | उनकी गिरफ्तारी ऑफिशियल सीक्रेसी एक्ट के तहत हुई है | 

पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद पत्रकार के समेत चीनी महिला और नेपाली नागरिक से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है | जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि राजीव को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था | उसके बाद अगले दिन मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था। उन्हें छह दिन के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है। उनकी जमानत याचिका पटियाला हाउस अदालत में 22 सितंबर के लिए सूचीबद्ध है। 

ये भी पढ़े : देश में होने वाला था बड़ा आतंकी हमला, दिल्ली-NCR को दहलाने की साजिश, एनआईए की छापेमारी में केरल-पश्चिम बंगाल से 9 आतंकी गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक जब्त