वाहन चलाने वालों के लिए बड़ी खबर , FASTag को लेकर  NHAI ने जारी की चेतावनी , सावधानी नही बरती तो हो सकता है भारी नुकसान

0
10

नई दिल्ली / क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, फेक कॉल्स और लिंक्स के जरिए ठगी करने के बाद अब ठग FASTag देने के बहाने लोगों को अपना शिकार बनाने लगे हैं | ऑनलाइन ठगी करने वाले ठग लोगों को फर्जी FASTag बेच कर चूना लगा रहे हैं | ये फास्टैग किसी काम के नहीं हैं और टोल प्लाजा पर भी वैलिड नहीं हैं | 

इसे लेकर NHAI की सब्सिडियरी कंपनी इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने यह चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी के मुताबिक नकली FASTag बेचे जा रहे है। यह FASTag देखने में असली लगते है लेकिन यह नकली है। अगर आप नकली FASTag लगाकर टोल पर पहुंचे तो आपको उसके इस्तेमाल से टोल क्रॉस नही करने दिया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि असली FASTag आप https://ihmcl.co.in/ या MyFastag App से खरीद सकते है।

इसके अलावा आप FASTag को लिस्टेड बैंकों और बिक्री एजेंटों के ऑथोराइज्ड सेल्स प्वाइंट से भी खरीदा सकते है। अगर आप FASTag से संबंधित कोई भी जानकारी चाहते है तो IHMCL वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है।

नकली फास्टैग के लिए यहां करें शिकायत

NHAI ने अपने बयान में कहा है कि अगर आपने गलती से नकली फास्टैग खरीद लिया है तो आप राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं. बता दें कि सरकार ने 15 फरवरी 2021 से देश भर में FASTag अनिवार्य कर दिया है. जिसके बाद वाहनों में FASTag नहीं होने वाले टोल प्लाजा पर दोगुना शुल्क देना होता है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि डिजिटल मोड के माध्यम से शुल्क भुगतान को बढ़ावा देने, समय की बचत और ईंधन की खपत को कम करने के लिए यह फैसला लिया है.