नई दिल्ली / दिवाली से पहले सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को नवंबर से प्रभावी किया जाएगा ।कोरोना संकट के दौर में सरकारी कर्मचारियों का 4 फीसदी बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता रोक दिया गया था । यानी दिवाली से पहले ही सरकार द्वारा कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी संभव है। साथ ही राज्य सरकारों ने भी महंगाई भत्ते को अगले साल जून 2021 तक टाल दिया था । अब दीवाली में केंद्र सरकार कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का तोहफा देने जा रही है ।

इसके लिए 21 अक्तूबर 2020 को सरकार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानी CPI-IW के बेस ईयर (आधार वर्ष) में बदलाव की घोषणा कर सकती है। इससे 48 लाख कर्मचारियों को सीधे तौर पर फायदा होगा। मौजूदा समय में सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर जून 2021 तक के लिए भत्ते में वृद्धि को फ्रीज किया हुआ है। कर्मचारियों को पिछली दर के हिसाब से 17 फीसदी डीए का भुगतान किया जा रहा है। इसका मतलब यह भी है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी में जल्द फैसला हो सकता है | बताया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा मिल सकता है । सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को नवंबर से प्रभावी किया जा सकता है ।
ये भी पढ़े : आईसीएमआर ने किया बड़ा खुलासा, सावधान… एंटीबॉडी खत्म होने के बाद दोबारा हो सकता है संक्रमण
हाल ही में सरकार ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को त्योहारों के मौके पर तोहफा दिया था । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मांग को बढ़ाने की दिशा में खर्च के लिए अग्रिम में राशि देने की घोषणा की थी । उन्होंने एलटीसी कैश वाउचर योजना और स्पेशल फेस्टिवल एडवांस योजना का भी एलान किया था ।
