बेंगलुरु वेब डेस्क / कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलाव के चलते कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मरने वालों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है | कोरोना वायरस के प्रकोप ने शुगर पेसेंट, किडनी, हार्ट, बीपी और लिवर से जुडी बिमारियों से ग्रसित कई मरीजों की जान लेना शुरू कर दिया है | यहाँ कोरोना संक्रमण का डरावना रूप देखने को मिल रहा है | शमसान घाटों और कब्रिस्तानों में कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों का ताँता लगा हुआ है | उनके परिजनों को अंतिम क्रिया के लिए घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा है | बेंगलुरु में इतनी मौतें हुई हैं कि इलेक्ट्रिक शव दाह गृह तक में अंतिम संस्कार के लिए लाइन लग गई है|
हालात यह है कि शहर के अलग अलग इलाकों से आ रहीं एंबुलेंस कतारबद्ध होकर इलेक्ट्रिक शव दाह गृह के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं, ताकि वो अंदर जा सकें और डेड बॉडी को उतार सकें | उधर जल्द शव दाह करने के लिए मृतकों के परिजन भी जोर आजमाइश में जुटे है | उधर प्रशासन ने लोगों को संक्रमण से बचने के लिए मेडिकल गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है | बताया जाता है कि अनलॉक के बाद एक बड़ी आबादी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों को हल्के में लेना शुरू कर दिया था | नतीजतन कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा | हालात यह है कि बंगलुरु के तमाम अस्पताल कोरोना संक्रमितों से भरे पड़े है | प्रशासन ने बंगलुरु में कंपलीट लॉकडाउन भी किया | लेकिन जब तक देर हो चुकी थी | तमाम छोटे – बड़े इलाकों में संक्रमण फ़ैल चूका था | फ़िलहाल यहाँ अब भी कई इलाकों में लॉकडाउन की स्थिति है |
बताया जाता है कि बेंगलुरु के इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में कोविड और दूसरी वजहों से हुई मौतों के चलते तमाम शव दाह गृह में भीड़ की स्थिति है | इलेक्ट्रिक शव दाह गृह में काम करने वाले लोगों के मुताबिक कोरोना से हुई मौत की बॉडी का अंतिम संस्कार करने के बाद दूसरी बॉडी को लाने के बीच काफी वक्त लगता है. यही नहीं इस दौरान संक्रमण से बचने के लिए कई उपाय करने पड़ते है | इसलिए समय और ज्यादा खर्च होता है | बंगलुरु में मात्र 80 दिनों में 4278 मौतें होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि संक्रमण का फैलाव किस तेजी से हो रहा है | बृहत बैंगलोर महानगर पालिका के आंकड़ों के अनुसार इसके क्षेत्र में 1 मई 2020 से लेकर 17 जुलाई 2020 तक 4 हजार 278 लोगों की मौत हुई है. इस आंकड़े में कोरोना से हुई मौतों के अलावा दूसरी मौतें भी शामिल हैं |
उधर कर्नाटक के कई इलाकों में भी कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है | यहाँ 18 जुलाई तक कुल मरीजों की संख्या 59652 हो गई है. इसमें एक्टिव केस की संख्या 36637 है. यहां अबतक 21775 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल 1240 लोगों की मौत हुई है |
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और बिरगांव में इस तारीख को रहेगा टोटल लॉकडाउन, कर्फ़्यू जैसी सख्ती, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जाने क्या क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
बंगलुरु की हालात देखकर देश के तमाम राज्यों के नागरिकों को अब गंभीर हो जाना चाहिए | दरअसल तमाम राज्यों में संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ते जा रहा है | एक व्यक्ति की जरा सी गलती पूरी जनता पर भारी पड़ती है | लिहाजा मेडिकल गाइडलाइन का पालन करना और लोगों से कराना बेहद जरुरी है |