बड़ी खबर : पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकी के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

0
18

श्रीनगर। इस वक्त की जम्मू कश्मीर के पुलवामा से बड़ी खबर आई है। यहां सुरक्षाबलों और आतंकी की बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने दो आतंकी को ढेर कर दिया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में घेराबंदी करके तलाश अभियान चलाया। उसी दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने जवानों पर गोलियां चलाई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।