दिल्ली वेब डेस्क / देश में डॉक्टर डेथ के नाम से कुख्यात डॉक्टर देवेंद्र शर्मा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया | देश के मेडिकल इतिहास में उसके अपराध हमेशा पुलिस और पीड़ितों को याद रहेंगे | पुलिस की अपराध शाखा की नारकोटिक्स सेल ने इस दुर्दांत हत्यारे को बड़ी चालाकी से धर दबोचा | डॉ. देवेंद्र शर्मा की बुधवार देर रात बापरौला इलाके से गिरफ्तारी की पुष्टि भी हुई है। खुद डॉक्टर डेथ कई बार दावा करता है कि अब तक 100 से ज्यादा ट्रक ड्राइवरों और टैक्सी चालकों की हत्या कर चुका है | उसके मुताबिक उसने 100 कत्ल के बाद हत्याओं की गिनती करना छोड़ दिया है।
डॉक्टर डेथ ने हरियाणा में सीरियल किलर के रूप में कुख्याती अर्जित की है | उसे हरियाणा का सबसे बड़ा जल्लाद नाम से जाना जाता है | पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है कि उसने कई राज्यों में फैले किडनी रैकेट के सरगना के रूप में काम किया था | रिकॉर्ड के मुताबिक अब तक वो करीब 125 लोगों की किडनी अवैध रूप से निकालकर ट्रांसप्लांट कर चुका है। यह शख्स राजस्थान की एक अदालत से पैरोल के बाद गायब हो गया था | जयपुर पुलिस को इसकी पैरोल जंपिंग मामले में तलाश थी।दिल्ली पुलिस में अपराध शाखा के डीसीपी डॉ. राकेश पावरिया के मुताबिक नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर राममनोहर की टीम ने उसे सुनियोजित रूप से धर दबोचा है |
उनके मुताबिक हत्या में उम्रकैद काट रहा सीरियल किलर देवेंद्र कुमार शर्मा जनवरी 2020 में राजस्थान से पैरोल जंप कर नदारत हो गया था | उन्होंने बताया कि यह मुजरिम दिल्ली के बापरौला में भेष बदलकर रह रहा था। एक सूचना के बाद उसकी छानबीन में एसआई श्याम बिहारी सरन, हवलदार अशोक नागर, संजय, सिपाही सुमित व सुनील की टीम जुटी हुई थी | उन्होंने बताया कि 62 वर्षीय डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। फ़िलहाल उससे पूछताछ की जा रही है |
पुलिस के मुताबिक, यह मुजरिम एक विधवा महिला से शादी कर यहां छिपा था | उसने पुलिस को गुमराह करने की खूब कोशिश की। लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसकी जब हकीकत जाहिर की तो उसने सच उगल दिया। उन्होंने बताया कि जयपुर पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। जयपुर पुलिस इस सीरियल किलर की सुपुर्दगी के लिए दिल्ली पहुँच गई है |अपराध की दुनिया में डॉ. देवेंद्र शर्मा का नाम दुर्दांत अपराधियों की श्रेणी में है | वह बीएएमएस डिग्रीधारी है | लेकिन किडनी निकालने व ट्रांसप्लॉट करने की सर्जरी में उसका कोई मुकाबला नहीं |
बताया जाता है कि इस डॉक्टर ने कई ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर उनके शव को कासगंज स्थित हजारा नहर में मगरमच्छों को खिला दिया | ताकि कोई सुबूत न मिले। यह उन लोगों की किडनियां निकाल लिया करता था | यही नहीं ड्राइवरों की गाड़ियों को वो दिल्ली के कासगंज बाजार में बेच देता था | कई गाड़ियों को उसने मेरठ के कबाड़ियों को बेचकर कटवा दिया था।