बड़ी खबर : जल्द निपटाएं सारे काम, अगस्त माह में 13 दिन सरकारी दफ्तर और 8 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें हॉलिडे लिस्ट

0
11

रायपुर /  कल से नया महीना यानी अगस्त शुरू होने जा रहा है।  हर महीने की तरह इस बार भी आपको बैंक के कई सारे काम होंगे और  रक्षा बंधन के साथ ही देश में त्यौहारों के सीजन की शुरुआत हो जाती है। इस त्यौहारों के सीजन में एक के बाद एक त्यौहार पड़ते हैं, जिसका असर सरकारी कामकाज पर भी पड़ता है। अगर आपको बैंक या फिर कोई सरकारी कामकाज है तो उसे जल्दी ही निपटा लें, इसलिए कि इस माह 13 दिन सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे वहीं राष्ट्रीय अवकाश और रविवार मिलाकर 8 दिन बैंक भी बंद रहेंगे।

हालांकि इसमें इस माह पड़ने वाले 5 रविवार और दो शनिवार की छुट्टी भी शामिल है। इसमें 4 दिन राष्ट्रीय अवकाश हैं। इस माह रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी, हरितालिका, बकरीद और मोहर्रम सहित कई त्यौहार पड़ रहे हैं।

1 अगस्त, शनिवार- बकरीद, 2 अगस्त- रविवार, 3 अगस्त, सोमवार- रक्षाबंधन, 8 अगस्त- द्वितीय शनिवार, 9 अगस्त- रविवार, 12 अगस्त, बुधवार- कृष्ण जन्माष्टमी, 15 अगस्त, शनिवार- स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त, रविवार, 21 अगस्त, शुक्रवार – हरितालिका तीज, 22 अगस्त, शनिवार- गणेश चतुर्थी, 23 अगस्त रविवार, 30 अगस्त, रविवार- मोहर्रम और 31 अगस्त, सोमवार- अनंत चतुर्दशी छुट्टी है | 

ये भी पढ़े सुशांत केस में CBI जांच की मांग तेज, पटना हाईकोर्ट में पहुंची याचिका, फडणवीस ने उठाया मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

ऐसे में अगर आपको अगस्त महीने में बैंकिंग का कोई भी काम करना है तो दिए गए तारीख को रट लीजिए क्योंकि इस दिन आपका कोई काम नहीं होना है। हां अगर आपको पैसे निकालने हैं तो उसके लिए एटीएम में व्यवस्था रहेगी। आप वहां से पैसे निकाल सकते हैं। बाकी जो काम आपके बिना बैंक में गए नहीं हो सकते उनके लिए आपको दिए गए तारीखों  के हिसाब से ही जाना होगा।