बड़ी खबर : आयकर अफसर बन गए कोरोना वॉरियर्स, फिर बोला धावा, इस बिल्डर के ठिकानों पर, रेड में करोड़ो के निवेश और नामी -बेनामी संपत्ति का मिला काला चिट्ठा, छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश के कई कारोबारी, व्यापारी और बिल्डर राडार पर

0
7

भोपाल / नामी – बेनामी सम्पत्ति और करोड़ों के काले कारोबार में अपनी पैठ बना चुके उद्यमियों के खिलाफ आयकर की टीम ने मोर्चा लिया हुआ है | उनके ठिकानों में दाखिल होने के लिए आयकर अफसरों को अपना नया भेष धरना पड़ा | वे कोरोना वारियर्स बन कर इन ठिकानों में दाखिल हुए थे | छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आज भी सयुंक्त रूप से कार्रवाई जारी है |

गौरतलब है कि न्यूज़ टुडे ने तीन दिन पहले ही आयकर की दबिश को लेकर खबर प्रकाशित की थी | दिलचस्प बात यह है कि इंदौर और भोपाल में इनकम टैक्स की टीम गाड़ियों पर मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के स्टीकर लगाकर रेड करने पहुंची थी | अफसरों ने खुद को कोरोना वॉरियर्स बता कर सर्वे टीम की जानकारी दी | उनकी इस रणनीति से किसी को भी शक नहीं हुआ | चंद मिनटों में ही अपनी इस ट्रिक से आयकर की टीम बगैर किसी कठिनाई के अपने ठिकानों में दाखिल हो गई |

राजधानी भोपाल में इनकम टैक्स विभाग की टीम की इस कार्रवाई को देख सुनकर लोग हैरत में है | उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि कोरोना वॉरियर्स के रूप में आयकर की टीम लोगों के घर आंगन में दिखाई देगी | भोपाल में एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर के करीबी बिल्डर के घर इनकम टैक्स की कार्रवाई अभी भी जारी है | यहाँ उनके करीब 10 ठिकानों पर दिल्ली की टीम ने छापा मारा है |

जबकि बिल्डर के इंदौर और भोपाल के अलग-अलग इलाकों पर इनकम टैक्स की अलग टीम कार्रवाई में जुटी है | जानकारी के मुताबिक स्वास्थ विभाग के स्टिकर लगी हुई गाड़ियों में इनकम टैक्स की टीम तीन अलग-अलग गाड़ियों में इन स्थानों पर पहुंची थी | छापेमारी की कार्रवाई अब बिल्डर के 10 ठिकानों पर जारी है | लंबे समय से विभाग को आय से अधिक संपत्ति, काली कमाई और टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद रणनीति बनाकर कार्रवाई की गई है. भोपाल में फेथ ग्रुप ऑफ कंपनीस के ठिकानों पर काफी दस्तावेज सीज किये गए है |

उधर रायपुर में आयकर की टीम ने स्टील कारोबारियों और कुछ उद्योगपतियों को निशाने में लिया है | महोबा बाजार स्थित एक कमर्शियल काम्प्लेक्स में बीती रात तक कार्रवाई जारी रही | यहाँ 10 सदस्य टीम ने कारोबारी लेनदेन, कम्प्यूटर,लैपटॉप, कच्ची रसीदे और आय व्यय का ब्यौरा अपने कब्जे में लिया है | रायपुर में हवाला के चाइनीस कनेक्शन के भी तार जुड़े होने की संभावना बताई जा रही है | फ़िलहाल आयकर के छापों को लेकर रायपुर, भोपाल और इंदौर का बाजार गरमाया हुआ है |