बड़ी खबर : आठ दिसंबर तक दुनिया से पूरी तरह खत्म होगा कोरोना वायरस, डाटा ड्राइवेन इनोवेशन लैब और सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन ने रिसर्च के बाद जारी की रिपोर्ट, देखें देशों की सूची

0
6

दिल्ली वेब डेस्क / कोरोना वायरस के खत्म होने को लेकर एक अध्ययन रिपोर्ट ने दुनिया को नई उम्मीदे दी है | यूरोप और एशिया के कई देश इस रिपोर्ट के अध्ययन में जुटे है | यह अध्ययन एसआईआर अर्थात susceptible-infected-recovered मॉडल के तहत किया गया है। इसमें कोरोना महामारी के जीवनचक्र से लेकर इसके खत्म होने तक का अनुमान लगाया गया है। कोरोना के खत्म होने की यह भविष्यवाणी अभी तक विभिन्न देशों में कोरोना के बढ़ते- घटते संक्रमण के आधार पर की गई है। हालाँकि समय के साथ यह भविष्यवाणी बदल भी सकती  है।यह भविष्यवाणी लुओ जियानक्सी 2020 की थ्योरी और कार्यप्रणाली पर आधारित है | इसे SUTD डाटा ड्राइवेन इनोवेशन लैब और सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन ने संयुक्त रूप से प्रकाशित किया है। 

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस आज वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है | इस वक्त दुनिया के 200 से अधिक देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं। अमेरिका, चीन, जर्मनी और भारत समेत दुनियाभर के कई देशों के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार करने के लिए दिन- रात जुटे है | 

लेकिन जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक कोरोना के संक्रमण को सिर्फ लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए ही रोका जा सकता है। कोरोना के फैलते संक्रमण की वजह से कई देशों में लॉक डाउन की स्थिति है | लोग अपने घरों में हैं और बाजार पूरी तरह से ठप्प | कई देशों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ाई हुई है | ऐसे में सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर ये कोरोना कब खत्म होगा?  लिहाजा यह अध्ययन उन्हें नई राह दे रहा है | हालाँकि इसके आधार कितने सटिक होंगे, यह तो वक़्त ही बताएगा | 

इस रिपोर्ट के आधार पर आइए जानते हैं, किस देश में कब तक कोरोना खत्म हो सकता है : 

भारत– भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 अप्रैल शाम पांच बजे तक 26 हज़ार 496 तक पहुंच गई है | रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 22 मई तक कोरोना के 97 फीसदी मामले खत्म हो जाएंगे | जबकि 1 जून तक 99 फीसदी और 26 जुलाई तक भारत से कोरोना का पूरी तरह खात्मा हो सकता है। भारत के लिए यह रिपोर्ट काफी उम्मीदों भरी है | 

पाकिस्तान– पाकिस्तान में 27 अप्रैल से कोरोना काबू में आने लगेगा, 9 जून तक 97 फीसदी कम हो जाएगा, 23 जून तक 99 फीसदी संक्रमण खत्म हो जाएगा और 1 सितंबर तक पाकिस्तान कोरोना मुक्त हो जाएगा। 

सिंगापुर– सिंगापुर में 5 मई से कोरोना के केस अचानक से कम होने लगेंगे और 4 जून तक 97 फीसदी संक्रमण खत्म हो जाएगा, जबकि 14 जुलाई तक 97 फीसदी मामले खत्म हो जाएंगे और 8 अगस्त तक सिंगापुर कोरोना मुक्त हो जाएगा।

इटली– इटली में 8 मई तक कोरोना का संक्रमण 97 फीसदी तक, 21 मई तक 99 फीसदी और 25 अगस्त तक पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

अमेरिका– अमेरिका की बात करें तो 12 मई तक यहां 97 फीसदी संक्रमण कम हो जाएगा। 24 मई तक 99 फीसदी और 27 अगस्त तक अमेरिका में कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया– यहां 20 अप्रैल तक 99 फीसदी मामले खत्म हो चुके हैं और 23 मई तक ऑस्ट्रेलिया कोरोना से फ्री हो जाएगा।

स्पेन– स्पेन में कोरोना 7 अगस्त तक पूरी तरह खत्म हो सकता है।

इस्रायल– इस्रायल में 4 मई तक कोरोना के 97 फीसदी, 15 मई तक 99 फीसदी और 4 जुलाई तक 100 फीसदी मामले खत्म हो जाएंगे।

जर्मनी– जर्मनी में 3 मई तक कोरोना के 97 फीसदी मामले खत्म हो जाएंगे और 1 अगस्त तक जर्मनी कोरोना से मुक्त हो जाएगा।

विश्व– पूरी दुनिया में 29 मई तक कोरोना के 97 फीसदी मामले खत्म हो जाएंगे, हालांकि कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से 8 दिसंबर तक खत्म होगा।

ये भी पढ़े : नाराज़ पत्नी ने पति और बच्चों समेत अपनी बहन को उतारा मौत के घाट, एक ही परिवार में पांच मौतों पर से पोस्टमार्टम से सनसनीखेज खुलासा, पत्नी ने सभी को खाने में जहर खिलाकर खुद की थी आत्महत्या