बड़ी खबर : कोरोना वैक्सीन सिर्फ जरूरतमंदों को , टीके पर सरकार का बड़ा बयान, कभी नहीं कहा पूरी आबादी को लगेगी वैक्सीन , वैक्सीन सिर्फ जोखिम वालों को 

0
7

नई दिल्ली / देश में कोरोना की वैक्सीन को लेकर नई चर्चा छिड़ गई है | दरअसल देश दुनिया के कई इलाकों से वैक्सीन के दुष्प्रभाव की खबरे आ रही है | कई ऐसे लोग है जो वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों पर मुआवजे और क्रिमिनल केस ठोक रहे है | इस बीच कुछ लोगों में वैक्सीन का खौफ भी सर चढ़कर बोलने लगा है | अब खबर आ रही है कि  कोरोना का टीका उपलब्ध हो जाने पर इसे पहले किसे लगाया जाएगा ?दरअसल देश के सभी राज्यों ने टीकाकरण की तैयारी कर ली है |  इस मामले में कई तरह की बातें सामने आने के बाद सरकार ने सफाई दी है | 

कई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि कोरोना का टीका देश की पूरी आबादी को लगाया जाएगा। लेकिन अब  इसे लेकर सरकार की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। सरकार ने साफ़ किया है कि उसने कभी यह नहीं कहा कि कोरोना का टीका देश की पूरी आबादी को लगाया जाएगा।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार ने पूरी आबादी को कोरोना का टीका लगाने की बात कभी नहीं की है। यह महत्वपूर्ण है कि हम केवल तथ्यात्मक जानकारी के आधार पर ही इस तरह के वैज्ञानिक मसलों पर चर्चा करें।’ भूषण ने आगे कहा कि देश में प्रतिदिन का औसतन पाजिटिविटी रेट 3.72 प्रतिशत रहा है और प्रत्येक 10 लाख केस पर 211 मामले सामने आए। जहां तक बड़े देशों की बात है उनकी तुलना में भारत में कोरोना संक्रमण के कम मामले सामने आए। 

वही इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने कहा कि मैं यह साफ करना चाहता हूं कि सरकार ने कभी नहीं कहा है कि पूरे देश का टीकाकरण किया जाएगा | टीकाकरण वैक्सीन की प्रभावोत्पादकता पर निर्भर करेगा | उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य कोविड-19 संक्रमण की कड़ी को तोड़ना है | अगर हम जोखिम वाले लोगों को वैक्सीन देने में सफल होते हैं और संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में सफल होते हैं तो पूरी आबादी के टीकाकरण की जरूरत ही नहीं होगी | बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण की संख्या 9,462,809 हो गई है जबिक इससे 137,621 लोगों की जान जा चुकी है।