रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल
राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ में अभी तक पूरी तरह से कोरोना खत्म नहीं हुआ है | इसके बावजूद राज्य सरकार ने 15 फरवरी से प्रदेश भर के स्कूलों को खोल दिया है | जिसका खामियाजा अब सामने आ रहा है | राजनांदगांव जिले के युगांतर पब्लिक स्कूल में स्कूल खुलते ही कोरोना का विस्फोट हो गया है | स्कूल के 2 बच्चे समेत 9 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए है | यानी तीसरे ही दिन बच्चों समेत 11 स्टॉफ संक्रमित मिले हैं | बच्चों के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि करते हुए राजनांदगांव CMHO ने बताया कि स्कूल खुलने के बाद आज बच्चों और स्टॉफ का कोरोना सैंपल लिया गया है | जिसमें से 2 बच्चे और 9 स्कूल स्टाफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है | इसके बाद अब कल स्कूल के सभी बच्चों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा |
जिले में अब तक 20 हजार 32 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि 19 हजार 715 को ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 3,009 है। बताया गया कि मंगलवार को एक स्टाफ का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुधवार को संपर्क में रहे स्टाफ का सैंपल लिया गया तो यहां एक ही दिन में 11 पॉजिटिव सामने आए। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है।
ये भी पढ़े : उन्नाव में दिल दहला देने वाली घटना, दुपट्टे से बंधी मिली तीन नाबालिग लड़कियां, दो की मौत एक की हालत गंभीर, खेत में मिले किशोरियों के शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने आगे बताया कि सभी स्कूलों को स्पष्ठ निर्देश दिया गया है कि किसी बच्चे या स्टॉफ में अगर कोरोना के लक्षण हो, तो उसको स्कूल नहीं जाना है | प्रशासन के द्वारा स्कूलों में मास्क लगाने, दो गज दूरी के नियम का पालन करने व सैनिटाइजर का उपयोग करने पर जोर दे रहे हैं | अब कल स्कूल में सभी स्टाफ और बच्चों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा | इसके बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी |